Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Banka News: टूटी सड़क की नहीं हो सकी मरम्मत, ग्रामीणों ने जताया विरोध तो विभाग ने दिया ये जवाब

    बांका के शंभूगंज में कुर्मा-तिलडीहा मार्ग पर टूटी सड़क की मरम्मत न होने से ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। सहरॉय गोयड़ा के निवासियों का कहना है कि सड़क खराब होने से व्यवसाय और श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही है जिससे उन्हें अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है। विभाग ने ह्यूम पाइप की कमी के कारण देरी होने की बात कही है और जल्द मरम्मत का आश्वासन दिया है।

    By Amarkant Mishra Edited By: Rajesh Kumar Updated: Wed, 13 Aug 2025 11:23 AM (IST)
    Hero Image
    शंभूगंज में कुर्मा-तिलडीहा मार्ग पर टूटी सड़क की मरम्मत न होने से ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, शंभूगंज (बांका)। कुर्मा-तिलडीहा मुख्य मार्ग पर सहरॉय गोयड़ा के पास टूटी सड़क की मरम्मत दूसरे दिन मंगलवार को भी नहीं हो सकी। अव्यवस्था से परेशान सहरॉय गोयड़ा के ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया।

    प्रदर्शन कर रहे भाकपा माले नेता कामरेड रणवीर कुशवाहा, कृष्णा यादव, नथुनिया यादव, सुमन कुमार आदि ने कहा कि सड़क मरम्मत नहीं होने से व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। उन्होंने बताया कि वे लोग पास के तारापुर बाजार में ग्राहकों को दूध, सब्जी व अन्य सामान बेचते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले दो दिनों से उन्हें दो किलोमीटर की जगह 10 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि विभाग ने सड़क मरम्मत का आश्वासन दिया था, लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी कुछ नहीं हुआ।

    मंगलवार व शनिवार को हजारों श्रद्धालु इसी सड़क से तिलडीहा मंदिर पूजा करने पहुंचते हैं। सड़क मरम्मत नहीं होने से श्रद्धालुओं को रामचुआ नहर मोड़ से पांच किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ रहा है।

    कई श्रद्धालुओं ने बताया कि शंभूगंज से तिलडीहा जाने के लिए उन्हें ऑटो का किराया 10 रुपये की जगह 30 रुपये देना पड़ रहा है।

    कॉमरेड रणवीर कुशवाहा ने कहा कि अगर सड़क को तुरंत बहाल नहीं किया गया तो आंदोलन और तेज़ होगा। इस संबंध में विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रीतम कुमार ने कहा कि ह्यूम पाइप की कमी के कारण देरी हुई है। जल्द ही सड़क की मरम्मत कराकर यातायात बहाल कर दिया जाएगा।