Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Banka News: रेल प्रशासन ने मंदार विद्यापीठ हाल्ट से हटाया अतिक्रमण, जमींदोज हुए दो दर्जन से अधिक घर

    Updated: Thu, 29 May 2025 11:30 AM (IST)

    बांका में रेल प्रशासन ने भागलपुर-हंसडीहा रेलखंड पर मंदार विद्यापीठ रेलवे हाल्ट परिसर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। रेलवे की जमीन पर बने झोपड़ों को तोड़ा गया। अधिकारियों ने पहले ही अतिक्रमणकारियों को सूचना दे दी थी। दोबारा अतिक्रमण करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। यह अभियान रेलवे की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए चलाया गया।

    Hero Image
    रेल प्रशासन ने मंदार विद्यापीठ हाल्ट से हटाया अतिक्रमण

    संवाद सूत्र, बाराहाट (बांका)। रेल प्रशासन ने बुधवार को भागलपुर-हंसडीहा रेलखंड पर मंदार विद्यापीठ रेलवे हाल्ट परिसर में वर्षो से दोनों तरफ रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर अतिक्रमित रेलवे की भूमि को खाली कराया। यह कार्रवाई रेलवे के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले दी गई चेतावनी

    कार्रवाई की सूचना रेलवे द्वारा पूर्व में ही अतिक्रमणकारियों को दी जा चुकी थी। इस दौरान प्रशासन द्वारा रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण कर बनी झोंपड़ी को हटाया गया। अभियान का नेतृत्व भागलपुर के आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित कुमार एवं एस एससीपीवे आरके ठाकुर कर रहे थे।

    पूरे दिन चला अभियान

    इससे पूर्व रेलवे की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा जमाए लोगों को अपने सामानों को हटा लेने की चेतावनी दी। अतिक्रमणकारियों पर चल रही कार्रवाई के कारण पूरे दिन रेलवे हाल्ट के आसपास के इलाका में गहमागहमी का माहौल बना रहा।

    आगे भी जारी रहेगा एक्शन

    रेल अधिकारी ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। दोबारा अतिक्रमण करते पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बताया कि रेल भूमि को अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ मुहिम शुरू की गई और रेल की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है।

    इस दौरान सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में रेल प्रशासन ने रेलवे की खाली जमीन पर अतिक्रमण किए करीब दो दर्जन से अधिक घरों को हटाकर भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराया। साथ ही चेतावनी दी अगर उनके द्वारा पुन: रेल की भूमि को अतिक्रमित किया जाता है तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।