Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sand Mining : अवैध खनन को लेकर कई प्रतिबंधित बालू घाटों पर हुई छापामारी, पुलिस को ऐसे चकमा देकर भाग जाते हैं तस्कर

    Updated: Thu, 23 May 2024 02:43 PM (IST)

    बांका में प्रतिबंधित बालू घाटों पर अवैध खनन हो रहा था। आधा दर्जन से अधिक प्रतिबंधित बालू घाटों पर छापामारी हुई। जिसके बाद मौके पर भगदड़ मच गई। हालांकि पुलिस के हाथ कोई नहीं लगा। छापामारी से नदी किनारे गांव के बालू तस्करों एवं सक्रिय मास्टरमाइंड व पासर गिरोह में हडकंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि छापामारी से काफी हद तक अवैध खनन पर अंकुश लगा है।

    Hero Image
    आधा दर्जन से अधिक प्रतिबंधित बालू घाटों पर छापामारी

    संवाद सहयोगी, अमरपुर (बांका)। प्रतिबंधित बालू घाटों से अवैध खनन रोकने के लिए एसडीपीओ विपिन बिहारी एवं एसडीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में छापामारी अभियान चलाया गया। जिसमें मादाचक, चोकर, मालदेवचक, तेतरिया किशनपुर, भदरिया, बीरमां, वासूदेवपुर सहित अन्य आसपास के घाटों पर छापामारी की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छापामारी से नदी किनारे गांव के बालू तस्करों एवं सक्रिय मास्टरमाइंड व पासर गिरोह में हडकंप मचा हुआ है। ज्ञात हो कि प्रतिबंधित बालू घाटों से हो रहे अवैध खनन को लेकर दैनिक जागरण के पिछले अंक में प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया गया था।

    बीरमां पूर्वी टोला के कई लोगों ने बताया कि वर्तमान समय में बीरमां पूर्वी टोला में पुलिस कैंप नहीं रहने के कारण भागलपुर जिला के जगदीशपुर, सजौर, कजरैली सहित स्थानीय बालू तस्कर बेलगाम हो चुका है।

    ये रास्ता तस्करों के लिए साबित होता है वरदान

    जो वासूदेवपुर, बीरमां पूर्वी टोला से नदी होते हुए अमरपुर एवं रजौन थाना क्षेत्र के सीमा में ट्रैक्टर लेकर प्रवेश कर जाता है और बेखौफ होकर पूरी रात नदी से अवैध खनन करता है। जब भी पुलिस छापामारी के लिए पहुंचती है तो नदी के भौगोलिक बनावट बालू तस्करों के लिए वरदान साबित हो जाती है।

    बालू तस्कर नदी होते हुए सीमावर्ती भागलपुर जिला के टहसूर और सैजपुर घाट की ओर चले जाते हैं। जिसके कारण पुलिस चाहकर भी कार्रवाई नहीं कर पाती है। बताया कि मंगलवार की रात छापामारी से काफी हद तक अवैध खनन पर अंकुश लगा है। छापामारी में थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा, दारोगा राहुल कुमार एवं खान निरीक्षक व पुलिस बल साथ थे।

    यह भी पढ़ें-

    Lohardaga में बड़ा हादसा: मनरेगा सिंचाई कूप धंसने से चार मजदूर दबे, राहत एवं बचाव कार्य शुरू

    KK Pathak : हेडमास्टरों को हर दिन करना होगा यह भी काम, केके पाठक के नए ऑर्डर से सरकारी स्कूलों में बढ़ी हलचल!