Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कुष्ठ जागरूकता पखवारा का शुभारंभ, ली शपथ

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 30 Jan 2022 09:51 PM (IST)

    जागरण संवाददाता बांका महात्मा गांधी की शहादत दिवस को कुष्ठ दिवस के रुप में मनाते हुए स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को गांधी चौक पर गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद नर्सिंग स्कूल में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।

    Hero Image
    कुष्ठ जागरूकता पखवारा का शुभारंभ, ली शपथ

    समारोह

    - स्वास्थ्य विभाग ने गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाया कुष्ठ दिवस

    - रोगी खोजने पर दो सौ इनाम, रोगी को भी डेढ़ हजार महीना पेंशन

    फोटो-30 बीएएन 2, 3

    जागरण संवाददाता, बांका : महात्मा गांधी की शहादत दिवस को कुष्ठ दिवस के रुप में मनाते हुए स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को गांधी चौक पर गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद नर्सिंग स्कूल में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मौजूद कर्मियों ने समाज में कुष्ठ रोगियों के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए जागरूकता चलाने का संकल्प लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहा कि गांधी की शहादत दिवस पर हमें भी कुष्ठ के संपूर्ण नाश का शपथ लेना होगा। साथ ही समाज में कुष्ठ रोगियों के प्रति आमलोगों की भावना में बदलाव करना होगा। अपर मुख्य कार्यक्रम पदाधिकारी डा. अभय प्रकाश चौधरी ने कर्मियों को शपथ दिलाने के बाद कहा कि 31 जनवरी से जिला में कुष्ठ जागरूकता पखवारा शुरू हो रहा है। 13 फरवरी तक गांव-गांव पहुंच लोगों को कुष्ठ की सही जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। इसके संकल्प का संदेश हर गांव तक पढ़ा जाएगा। गांव स्तर पर आशा कार्यकर्ता इसका संकल्प सभा आयोजित करेगी। साथ ही किसी व्यक्ति द्वारा कहीं भी कुष्ठ रोगी की खोजकर बताने पर उसे दो से ढाई सौ रुपया ईनाम दिया जाएगा। साथ ही रोगी को भी 15 सौ रुपया मासिक और उसके आश्रिम को एक हजार रुपये मासिक पेंशन का भुगतान किया जाएगा। जागरूकता पखवारा के दौरान गांव के हर लोगों तक इसकी जानकारी पहुंचायी जाएगी। कार्यक्रम में बांका पीएचसी प्रभारी डा. सुनील कुमार चौधरी, कुष्ठ कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी डा. बजरंग गुप्ता, जिला नोडल पदाधिकारी डा. रोहित कुमार, नाभिकीय संरचना के मृत्युंजय कुमार सिंह, हरेकांत झा, राजेश कुमार आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थे।