Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधायक ने विधानसभा में उठाया खराब सड़कों का हाल

    संवाद सूत्र धोरैया (बांका) राजद विधायक भूदेव चौधरी ने शुक्रवार को शीतकालीन सत्र के दौर

    By JagranEdited By: Updated: Fri, 03 Dec 2021 10:08 PM (IST)
    Hero Image
    विधायक ने विधानसभा में उठाया खराब सड़कों का हाल

    संवाद सूत्र, धोरैया (बांका) : राजद विधायक भूदेव चौधरी ने शुक्रवार को शीतकालीन सत्र के दौरान प्रखंड क्षेत्र की सड़कों की जर्जर स्थिति से ग्रामीणों को आवागमन में हो रही कठिनाइयों से सरकार को अवगत कराया। साथ ही गांवों में पक्की सड़क निर्माण की मांग सरकार से की है। इसमें मुख्य रूप से बड़ा टोला कचराती से बेलडीहा गांव एवं धोबिया से भस्मा गांव और रामपुर से महेशपुर गांव तक जाने वाली सड़कों का निर्माण आजादी के इतने दिनों बाद भी नहीं होने से आवागमन में परेशानी से अवगत कराया। विधायक ने कहा कि सड़क के अभाव में कई लोगों की जान समय से अस्पताल नहीं पहुंचने के कारण हो गई। वहीं शून्य काल के दौरान उन्होंने रजौन प्रखंड के बामदेव गांव में जीर्णशीर्ण अवस्था में पड़े स्वास्थ्य उपकेंद्र की समस्याओं को रखते हुए जमीन उपलब्ध रहने के बाद भी नए स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण सरकार द्वारा नहीं कराने की बात कही। इससे ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवा का लाभ नहीं मिल रहा है। शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन आनंदपुर एवं मोरामा गांव के पास रेलवे लाइन पर उपरी पुल निर्माण कराने का प्रस्ताव राज्य सरकार के माध्यम केंद्र सरकार को भेजने की मांग किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें