Free Electricity: पीएम सूर्य घर योजना से 25 साल तक मिलेगी मुफ्त बिजली, फटाफट यहां पर करें अप्लाई
बांका के रजौन में विद्युत आपूर्ति कार्यालय में एसडीओ मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। बैठक में पीएम सूर्य घर योजना पर चर्चा की गई जिसका उद्देश्य बिजली बिल को कम करना है। जनप्रतिनिधियों से योजना की जानकारी लोगों तक पहुंचाने की अपील की गई ताकि वे इसका लाभ उठा सकें। योजना में सोलर पैनल लगाने पर सब्सिडी मिलेगी।

संवाद सूत्र, रजौन (बांका)। विद्युत आपूर्ति प्रशाखा कार्यालय में गुरुवार को सहायक विद्युत अभियंता एसडीओ मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। बैठक में केंद्र सरकार की पीएम सूर्य घर योजना पर चर्चा हुई।
बताया कि इस योजना से बिजली बिल बहुत कम हो जाएगी। कई मामलों में खर्च पूरी तरह खत्म हो सकता है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अपील की कि योजना की जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं, ताकि अधिक लोग इसका लाभ ले सकें। बैठक में योजना से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी गई।
अधिकारियों ने बताया कि इस योजना में जो भी लागत आएगी, वह औसतन पांच वर्षों में निकल जाएगी। इसके बाद उपभोक्ता 25 वर्षों तक मुफ्त बिजली का उपयोग कर सकेंगे। योजना के तहत घर की छत पर सोलर पैनल लगाया जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार सब्सिडी दे रही है।
इच्छुक उपभोक्ता को pmsuryaghar.gov.in पर जाकर स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इसके बाद सूचीबद्ध कंपनियां सोलर पैनल लगाएंगी और बिजली उत्पादन शुरू हो जाएगा। सब्सिडी की राशि सीधे उपभोक्ता के खाते में भेजी जाएगी। सोलर पैनल की 25 वर्षों की वारंटी होगी।
इस मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह,भाजपा मंडल अध्यक्ष नितेश कुमार उर्फ बंटी साह, आईटी मैनेजर, लिपिक सुब्रतो दास,मो. मुजफ्फर अंसारी, गौतम विश्वकर्मा,सुबोध कुमार आदि उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।