Bihar: ओढ़नी डैम के आईलैंड पर जल्द सैर सपाटे का भी ले सकेंगे लुत्फ, CM नीतीश यहां ले चुके हैं चाय की चुस्की
Bihar Tourism ओढ़नी डैम के आईलैंड पर 6 करोड़ 71 लाख रुपये से बन रहे रिसॉर्ट का काम अंतिम चरण में है। जुलाई तक यह बनकर तैयार हो जाएगा। इसमें पर्यटकों क ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, बांका: ओढ़नी डैम में बोटिंग के साथ-साथ आप जल्द ही आईलैंड पर सैर सपाटे का भी आनंद उठा पाएंगे। सीएम नीतीश कुमार भी यहां पर चाय की चुस्की ले चुके हैं। दरअसल, ओढ़नी डैम के आईलैंड पर 6 करोड़ 71 लाख रुपये से बन रहे रिसॉर्ट का काम अंतिम चरण में है। जुलाई तक यह बनकर तैयार हो जाएगा।
रिसॉर्ट में ठहरने का होगा इंतजाम
यहां पर बैठने, ठहरने, खाने-पीने की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इससे बांका के पर्यटन को नया आयाम मिलेगा। प्रभारी पर्यटन पदाधिकारी शंभू कुमार ने बताया कि रिसार्ट के हैंडोवर होते ही उसे लीज कर दिया जाएगा। इससे यहां पर पर्यटकों की संख्या में और बढ़ोतरी होगी। ओपन टेंडर के माध्यम से रिसॉर्ट की लीज प्रक्रिया होगी।
रिसॉर्ट में पर्यटकों के ठहरने की भी उचित व्यवस्था रहेगी। इसके अलावा कई तरह के व्यंजन की भी व्यवस्था यहां पर रहेगी। रिसॉर्ट तक जाने के लिए स्पेशल बोट की व्यवस्था रहेगी।
ओढ़नी डैम के पास ही जल जीवन हरियाली पार्क भी बन कर तैयार हो गया है। मनरेगा के तहत इस पार्क का निर्माण कराया गया था। पार्क के निर्माण पर करीब 10 लाख रुपये खर्च किए गए हैं।
पार्क में बैठने के लिए कुर्सियां, बच्चों के मनोरंजन के लिए स्लाइडर वगैरह भी लगाए गए हैं। यहां बच्चों के मनोरंजन के लिए भरपूर व्यवस्था है। पार्क के पास में फूड कॉर्नर भी खोला गया है।
वीकेंड पर बड़ी संख्या में पहुंचते हैं पर्यटक
ओढ़नी डैम में अभी मुख्य आकर्षण का केंद्र बोटिंग है। यहां पर बोटिंग के लिए वैसे तो हर दिन लोग पहुंचते हैं, लेकिन वीकेंड और किसी विशेष छुट्टी के दिन यहां पर पर्यटकों की संख्या सैकड़ों में पहुंच जाती है। बोटिंग के साथ-साथ बच्चे यहां पार्क में मस्ती करते हैं।
रिसॉर्ट के बन जाने से दूरदराज के भी पर्यटक यहां पर पहुंचने लगेंगे। प्रभारी पर्यटन पदाधिकारी ने बताया कि ओढ़नी डैम के आइलैंड पर रिसॉर्ट का काम अंतिम चरण में है। जुलाई तक काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद इसे लीज कर दिया जाएगा। रिसार्ट में बैठने, ठहरने, खाने-पीने की व्यवस्था रहेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।