Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Banka News: पाइपलाइन तो बिछा दिया लेकिन पानी देना भूल गया विभाग, नल-जल योजना के लाखों रुपए बर्बाद

    बांका जिले के चांदन पंचायत में नल-जल योजना दो साल से बंद है। पीएचईडी विभाग ने लाखों खर्च कर पाइपलाइन बिछाई पर पानी नहीं आया। ग्रामीण पानी की समस्या से जूझ रहे हैं और विभाग की लापरवाही से नाराज हैं। कनीय अभियंता ने जल्द योजना शुरू करने का आश्वासन दिया है। ग्रामीण जिला प्रशासन से तत्काल समाधान की मांग कर रहे हैं।

    By Pankaj Sharma Edited By: Nishant Bharti Updated: Wed, 27 Aug 2025 11:57 AM (IST)
    Hero Image
    चांदन पंचायत वार्ड छह में नल-जल योजना दो वर्ष बाद भी बंद

    संवाद सूत्र, चांदन (बांका)। चांदन पंचायत के वार्ड संख्या छह में नल-जल योजना दो वर्षों से बंद पड़ी है। वर्ष 2023 में पीएचईडी विभाग द्वारा चांदन हाई स्कूल से बस स्टैंड होते हुए कस्तूरबा गली तक 30 से 40 घरों में पाइपलाइन डालकर नल लगाया गया था। लाखों रुपये खर्च होने के बावजूद अब तक पानी की आपूर्ति शुरू नहीं हो पाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीणों में महेश बरनवाल, पंचानन तांती, मुरारी बरनवाल नाराजगी जताते हुए कहा कि विभाग की लापरवाही से लोग पेयजल संकट झेलने को मजबूर हैं। उनका कहना है कि हर घर नल का जल योजना केवल कागजों पर ही सिमट कर रह गई है।

    इस संबंध में पीएचईडी विभाग के कनीय अभियंता राजीव कुमार ने कहा कि उन्हें इस मामले की पहले जानकारी नहीं थी। अब जानकारी मिलने के बाद जल्द ही चांदन पंचायत के वार्ड संख्या छह में बंद नल-जल योजना को चालू कराया जाएगा।

    स्थानीय सुनील बरनवाल ने कहा कि दो वर्ष पूर्व पीएचईडी विभाग ने पाइप बिछाकर हर घर में नल लगाया था, लेकिन आज तक उन नलों से एक बूंद भी पानी नहीं आया। नल केवल शोभा की वस्तु बनकर रह गया है।

    साहिद अंसारी ने कहा कि पानी की भारी समस्या है। घर में चापाकल तक नहीं है। मजबूरन दूर से पानी लाकर काम करना पड़ता है। यदि नल-जल योजना चालू हो जाए तो हम सभी को बड़ी राहत मिलेगी।

    नियामत अंसारी ने कहा कि सरकार ने दो वर्ष पूर्व पाइपलाइन तो बिछा दी, लेकिन नल से पानी की एक बूंद भी नहीं आई। यह योजना केवल दिखावे की वस्तु बनकर रह गई है। हम जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि जल्द इस योजना को चालू कराया जाए

    चंदन केसरी ने कहा कि वर्ष 2023 में पाइप तो घर-घर तक पहुंचा दिया गया, लेकिन अब तक पानी का नसीब नहीं हुआ। जिला प्रशासन को चाहिए कि इस योजना को तुरंत शुरू कराए।