जहर देकर नवविवाहिता को मार डाला
बांका। थाना क्षेत्र के तिलकपुर गांव में सोमवार की रात्रि जहर खिलाकर नवविवाहिता मधु कुमारी की हत्या कर दी गई।
बांका। थाना क्षेत्र के तिलकपुर गांव में सोमवार की रात्रि जहर खिलाकर नवविवाहिता मधु कुमारी की हत्या कर दी गयी है। हत्या के बाद ससुराल वाले शव को घर में ही छोड़ फरार हो गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष महबूब आलम खान पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और लाश को जब्त कर उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद विवाहिता की सास, श्वसुर, भैंसुर, गोतनी आदि फरार हैं। दोनों का प्रेम प्रसंग और शादी पिछले एक महीने में बांका में सुर्खियों में था। जानकारी के अनुसार मधु का राजेश से प्रेमप्रसंग चल रहा था। 20 फरवरी को ग्रामीणों ने पंचायत के मुखिया एवं दोनों परिजनों की सहमति से कैलाश नाथ महादेव मंदिर में उसकी शादी कराई गई। शादी के बाद मैट्रिक परीक्षा देने मधु एसएस बालिका विद्यालय बांका गयी थी। वहां दोनों के बीच विवाद और फिर लड़की के अपहरण की बात सामने आई थी। इसका मामला बेलहर थाना पहुंचा। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर फिर साथ रहने के लिए तैयार कर लिया था। इस वक्त भी मधु ने पुलिस से जान मारने की आशंका भी जाहिर की थी। लेकिन पुलिस ने मामले को हल्के में लिया और उसकी बात सच साबित हुई।
--------------------
क्या है मामला
साहबगंज उच्च विद्यालय में मैट्रिक की छात्रा मधु कुमारी चतुरी पंडित की पुत्री है। प्रेमप्रसंग गांव के ही राजेश कुमार पिता जंगाली पंडित से एक वर्ष से चल रहा था। 18 फरवरी को प्रेमी के बुलावे पर मधु घर से भाग शादी की नीयत से सुईया बाजार सुग्गीखांड़ जंगल पहुंच गई। लेकिन प्रेमी वहां देर शाम तक नहीं पहुंचा। रात को वह वहीं रह गई। मामला उजागर होने पर पंचायत के मुखिया और प्रजापति समाज की पहल पर 20 फरवरी को कैलाश नाथ मंदिर में दोनों परिजनों की सहमति से शादी करा दी गई। शादी के बाद से ही ससुराल वाले इंकार कर रहे थे। जिसकी सारी जानकारी पुलिस को भी दी थी। सोमवार की रात उसकी हत्या कर ससुराल वाले लाश को घर से बाहर छोड़ घर में ताला लगाकर फरार हो गए। घटना की जानकारी सुबह लड़की के परिजनों को लगी। लड़की की मां अहिल्या देवी ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।