Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांका के मुन्ना ने स्कूल से लौट रही मैडम जी के साथ खेली होली, बोला- मुझे बना लो अपना दूसरा पति

    By Jivan mishraEdited By: Shivam Bajpai
    Updated: Wed, 09 Nov 2022 05:29 PM (IST)

    बिहार के बांका जिले में मुन्ना नाम के एक शख्स ने एकतरफा प्यार में स्कूल से लौट रही शिक्षिका को रोक लिया और उसके बदन में अबीर लगा दिया। मैडम जी मुझसे शादी कर लो ऐसा कहते हुए धमकी भी देने लगा। विवाहित टीचर ने इसकी शिकायत पुलिस को की।

    Hero Image
    गिरफ्तार किया गया मैडम पर अबीर डालने वाला आशिक मिजाज मुन्ना।

    संवाद सूत्र, पंजवारा (बांका) : एक शिक्षिका से अशोभनीय हरकत पर एक आरोपित को जेल की हवा खानी पड़ी है। इस मामले में केस के बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला धोरैया थाना क्षेत्र के एक गांव की रहनेवाली शिक्षिका से जुड़ी है। पिछले शनिवार को पीड़िता स्कूटी से विद्यालय से अपने घर आ रही थी। तभी पंजवारा पुरानी हाट रामबाग बगीचा के पास पहले से घात लगाकर रहे युवक पंजवारा महादलित टोला निवासी मुन्ना दास ने सामने आकर स्कूटी रोक दी। साथ में हथियार दिखाकर विवाहिता का दुपट्टा खीचते हुए लाल रंग का अबीर बदन पर डाल दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही धमकी देते हुए कहा कि या तो मुझसे शादी करो, या फिर दस हजार रुपये महीना दो। वरना अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो। घटना के समय आसपास मौजूद लोग जब प्रतिकार करने पहुंचे तो वह वहां से आरोपित फरार हो गया। पीड़िता ने घर जाकर स्वजनों को घटना की जानकारी दी। पीड़िता का कहना है कि इसके पूर्व भी इसने इस तरह से परेशान करने की कोशिश की है। जिसमें इसी थाने से यह जेल भी जा चुका है। स्वजन अपने पिता के साथ विवाहिता ने थाना पहुंच मंगलवार को आरोपित के खिलाफ आवेदन देकर केस दर्ज कराया है।

    पीड़िता ने कहा कि उसने मुझे जान से मारने की धमकी भी दी और दूसरी शादी करने की बात करते हुए दस हजार रुपये महीने देने को कहा। मैं स्कूल कैसे पढ़ाने जाऊं। भय लग रहा है। फिलहाल, मुन्ना की गिरफ्तारी कर ली गई है।

    • दी शादी करने की धमकी, नहीं तो दस हजार रुपये मांगी मासिक रंगदारी

    पुलिस ने बुधवार को आरोपित मुन्ना दास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कांड के अनुसंधानकर्ता एस आई विपिन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित के पास से घटना में प्रयुक्त कुछ संदेहास्पद सामान अनुसंधान के दौरान बरामद किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।