'केस में फंसाकर बर्बाद कर दूंगा', बिहार में BDO ने BJP विधायक के PA पर लगाए गंभीर आरोप
बांका के कटोरिया में विधायक डॉ. निक्की हेंब्रम के पीए किमी आनंद पर बीडीओ को फोन पर गाली-गलौज करने का आरोप लगा है। बीडीओ विजय कुमार सौरभ ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। बीडीओ का कहना है कि विधायक के पीए ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और भद्दी टिप्पणियां की। वहीं विधायक ने आरोपों को निराधार बताया है।
संवाद सूत्र, कटोरिया (बांका)। कटोरिया विधायक डॉ. निक्की हेंब्रम के पीए किमी आनंद द्वारा मंगलवार की शाम बीडीओ को फोन पर गाली-गलौज करने का मामला सामने आया है।
मामले को लेकर बीडीओ विजय कुमार सौरभ ने थाना में फोन से इसकी शिकायत की है। बीडीओ ने बताया कि विधायक डॉ. हेंब्रम ने मंगलवार शाम के वक्त उन्हें फोन किया।
उन्होंने बताया कि कॉन्फ्रेंस में विधायक के पीए किमी आनंद, प्रभारी प्रमुख सुरेन्द्र यादव भी थे। इस दौरान विधायक ने बीडीओ पर दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया। विधायक ने कहा कि बीडीओ एवं सीओ द्वारा विधायक को पांच लाख रुपए देने की बात बताई जा रही है। मामले में बीडीओ ने अनभिज्ञता जताई।
लेकिन विधायक का पीए किमी आनंद बीडीओ को फोन पर ही गाली-गलौज देने लगा। साथ ही जान से मारने की धमकी दी।
बीडीओ का कहना कि किमी आनंद ने उन्हें चेयरमैन प्रतिनिधि सौरभ सिंह की तरह केस में फंसाकर बर्बाद कर देने की बात भी कही। इसके अलावा, सांसद के खिलाफ भी अपमानजनक टिप्पणी की गई।
बीडीओ ने बताया कि विधायक मामले को शांत कराए जाने के बजाय बीडीओ को ही झूठा बता रही थीं। बीडीओ ने कहा कि वे ट्रेन पर हैं। मामले में लिखित रूप से भी शिकायत करेंगे। इस संबंध में विधायक डॉ. निक्की हेंब्रम ने बीडीओ द्वारा लगाए गए आरोप को निराधार बताया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।