Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्षितिज बच्चों के नामांकन को लेकर सर्वेक्षण का निर्देश

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 28 Jun 2020 06:14 AM (IST)

    बांका। बीआरसी में सभी संकुल समन्वयक की बैठक आयोजित की गई। जिसमें उपस्थित साधनसेवी एहतेजाशामूल हक ने एक जुलाई से प्रारंभ होने वाले क्षितिज बचों के लिए विशेष नामांकन पखवारा को लेकर जानकारी दी।

    क्षितिज बच्चों के नामांकन को लेकर सर्वेक्षण का निर्देश

    बांका। बीआरसी में सभी संकुल समन्वयक की बैठक आयोजित की गई। जिसमें उपस्थित साधनसेवी एहतेजाशामूल हक ने एक जुलाई से प्रारंभ होने वाले क्षितिज बच्चों के लिए विशेष नामांकन पखवारा को लेकर जानकारी दी। बताया कि नामांकन पखवारा एक से पंद्रह जुलाई तक चलेगा। इस दौरान शिक्षा क्षेत्र में पिछड़े क्षितिज बच्चे जिनकी उम्र 6 से 14 वर्ष तक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विद्यालय प्रधान और शिक्षा स्वयंसेवी दोनों मिलकर अपने अपने पोषक क्षेत्र में घर घर जाकर उन बच्चों का सर्वेक्षण करेंगे। उन क्षितिज बच्चों का नामांकन करते हुए उनकी रिपोर्ट संकुल समन्वयक के पास जमा करेंगे। बैठक में जिन विद्यालय प्रधान द्वारा मार्च 2020 का मध्यह्न भोजन की राशि बच्चों के बैंक खाते में नही भेजी गई है। उन प्रभारी प्रधानाध्यापक को दो दिनों के अंदर बच्चों के खाते में मध्यान भोजन की राशि भेजने की बात कही गई। अन्यथा लापरवाह प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई को लेकर जिला को रिपोर्ट भेजने की बात कही गई। विद्यालय प्रधान स्कूली बच्चों और उनके अभिभावकों से मिलकर टेलीविजन पर चल रहे मेरा दूरदर्शन कार्यक्रम के तहत दी जा रही शिक्षा के बारे में जागरूक करते हुए उन्हें इससे जुड़ने की बात कही गई। बैठक में मध्यान भोजन साधनसेवी पंकज कुमार ने भी मध्यान भोजन से संबंधित जानकारी संकुल समन्वयकों को दिया। जिसमें सीआरसीसी धर्मेंद्र कुमार, मुबारक करीम, चंद्रसेन कुमार, संजीव कुमार, बासुकी मेहरा, सागर मंडल उपस्थित थे।