Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Banka News: बांकावासियों की हो गई बल्ले-बल्ले! चुनाव से पहले मिला बड़ा तोहफा, स्वास्थ्य मंत्री ने किया एलान

    Updated: Fri, 06 Jun 2025 09:44 AM (IST)

    स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि बांका में 430 बेड का मेडिकल कॉलेज बनेगा जहाँ 100 छात्र पढ़ सकेंगे। इसके लिए 25 एकड़ ज़मीन स्वास्थ्य विभाग को दी गई है। उन्होंने 6.85 करोड़ की लागत से 16 स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्रों का शिलान्यास किया। मंत्री ने कहा कि लोगों को सस्ती और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलें इसके लिए सरकार काम कर रही है।

    Hero Image
    मंडल पांडेय : 430 बेड का होगा बांका मेडिकल कालेज और अस्पताल, सौ बच्चे करेंगे पढ़ाई

    संवाद सूत्र, बांका। बिहार के स्वास्थ्य व विधि विभाग के मंत्री मंगल पांडेय ने गुरुवार को कहा कि बांका में बनने वाला मेडिकल कॉलेज और अस्पताल 430 बेड का होगा।

    साथ ही सौ बच्चे इस कालेज में पढ़ाई भी कर सकेंगे। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को 25 एकड़ जमीन स्थानांतरित कर दिया गया है।

    स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पहले दूसरे राज्यों में जाकर नर्सिंग की पढ़ाई करनी पड़ती थी, लेकिन अब ऐसी स्थिति नहीं रह गई है। यहां पर बन रहे मेडिकल कालेज में भी नर्सिग की पढ़ाई होगी।

    इसके पहले मंत्री ने 6.85 करोड़ की लागत से बननेवाले 16 स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र (प्री फैब) का शिलान्यास रिमोट दबाकर किया।

    मंत्री मंगल ने कहा कि लोगों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिले, इसके लिए वे लोग काम कर रहे हैं। अस्पतालों में समय पर दवा पहुंचाने में आज बिहार पहले नंबर पर है।

    इसके लिए पूरे बिहार में 180 गाड़ियां दी गई है। बांका में तीन गाड़ियां अस्पतालों में दवा पहुंचाने के लिए लगाई गई है। डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफों की कमी काे जल्द ही इसे दूर किया जाएगा।   इसके लिए नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में अभी 364 व सीएचसी में 294 दवाएं, पीएचसी में 162 दवाएं, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 153 और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर 126 तरह की दवाएं उपलब्ध है।

    इलाज के लिए नहीं बिकेगा गहना और जमीन

    स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य में तीन करोड़ 97 लाख लोगों का आयुष्मान कार्ड बन गया है। इलाज के लिए किसी को अपनी जमीन और गहना नहीं बेचनी होगी।

    उन्होंने कंचन देवी, प्रकाश मोदी सहित आठ लोगों को आयुष्मान कार्ड भी सौंपा। इसके साथ-साथ उन्होंने चार महिलाओं को जच्चा-बच्चा कीट भी दिया।

    मंत्री ने कहा कि बच्चेदानी के कैंसर के बचाव के लिए सरकार नौ साल से 14 साल की बच्चियों को मुफ्त में टीका दे रही है।

    स्वास्थ्य मंत्री ने सिविल सर्जन डॉ अनिता कुमारी को इसके लिए डीईओ से समन्वय स्थापित कर गांव और स्कूलों में कैंप लगाने का निर्देश दिया।