प्रेम की दीवानगी में पति और बच्चों की ममता छोड़ प्रेमी का थामा दामन, SHO बोले- हमने दोनों को...
बांका के पंजवारा में दो शादीशुदा लोगों के प्रेम प्रसंग ने रिश्तों को शर्मसार कर दिया। विवाहिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि वह अपने पति और बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ रहना चाहती है। प्रेमी भी शादीशुदा है। परिवार वालों ने समझाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने। अंत में दोनों बालिग होने के कारण अपनी मर्जी से जीवन जीने के लिए स्वतंत्र कर दिए गए।

संवाद सूत्र, पंजवारा (बांका)। दो शादीशुदा के प्रेम ने रिश्तों के तार को शर्मशार कर दिया। थाना क्षेत्र के एक गांव की एक विवाहिता की प्रेम कहानी की चक्की में उसके दो बच्चों का बचपन पिसने की विवशता बनने की स्थिति आ गई है। यह मामला तब सामने आया जब शनिवार शाम एक महिला थाना पहुंची।
यहां उसने बताया कि वह शादीशुदा है। उसके दो छोटे छोटे बच्चे हैं। पति जीवित हैं। घर में अक्सर परिवार में किचकिच रहता है। इससे तंग आकर वह पति व बच्चों को छोड़कर गांव के एक दूसरे व्यक्ति के साथ रहेगी। उससे इसका प्रेम संबंध है। प्रेमी भी शादीशुदा व बाल बच्चेदार है।
प्रेमी को भी थाना लाया गया। यहां रविवार को दोनों पक्षों के स्वजनों का जुटान हुआ। दोनों तरफ से समझाने बुझाने का भरपूर प्रयास हुआ, लेकिन इनके प्रेम व हठ के आगे सब बेकार गया।
अंत में बालिग होने की स्थिति में दोनों की सहमति को देखते हुए उसे अपनी इच्छानुसार जिंदगी गुजारने की इजाजत मिल गई। दोनों ने अपनी शादीशुदा जिंदगी से बाहर निकलकर ने रिश्ते के साथ अपनी नई पारी शुरू कर दी।
थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा कि दोनों को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन जब बात नहीं बनी तो दोनों पक्षों की सहमति से बॉन्ड भराकर उन्हें सहमति पर छोड़ दिया गया ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।