Bihar News: लंपी रोग से पशुओं का होगा बचाव, पशुपालन विभाग ने तैयार किया खास प्लान
बांका में पशुपालन विभाग 15 जुलाई से पशुओं को लंपी रोग से बचाने के लिए टीकाकरण अभियान शुरू कर रहा है। पूरे जिले में पांच लाख 75 हजार पशुओं को टीका लगाने का लक्ष्य है। पशुपालकों से अपील की गई है कि वे अपने पशुओं का टीकाकरण अवश्य कराएं क्योंकि टीकाकरण ही इस रोग से बचाव का सबसे महत्वपूर्ण उपाय है। टीकाकरण मुफ्त है और घर-घर जाकर किया जाएगा।

जागरण संवाददाता, बांका। पशुओं को लंपी रोग से बचाव के लिए टीका लगाया जाएगा। पशुपालन विभाग इसके लिए आज 15 जुलाई से अभियान शुरू कर रहा है। इसके लिए सभी पशुपालकों से अपने पशुओं का टीकाकरण कराने की अपील की गई है।
टीका लगाने वाले घर-घर जाकर पशुओं का टीकाकरण करेंगे। यह बिल्कुल मुफ्त है। पूरे जिले में पांच लाख 75 हजार पशुओं का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए प्रत्येक पंचायत में एक टीका लगाने वाले की प्रतिनियुक्ति की गई है।
साथ ही शहरी क्षेत्र और अधिक आबादी वाले पंचायतों में दो टीका लगाने वाले की तैनाती की गई है। यानी पूरे जिले में लंपी टीकाकरण अभियान में 200 से अधिक टीका लगाने वाले की तैनाती की गई है। राहत की बात यह है कि अब तक यहां एक भी पशु लंपी की चपेट में नहीं आया है।
जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. राजीव रंजन ने बताया कि लंपी वायरस एक वायरल रोग है। पशुओं में बुखार आना और उनके शरीर पर गांठ बनना इस रोग के लक्षण हैं। पशुओं को लंपी से बचाने के लिए टीकाकरण सबसे जरूरी है। इसके लिए 15 जुलाई से पूरे जिले में अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पशुपालकों से अपील की गई है कि वे अपने पशुओं का टीकाकरण अवश्य कराएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।