Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Banka News: बांका में काल बनकर गिरी आकाशीय बिजली, एक बच्ची सहित पांच लोगों की मौत

    Updated: Sun, 13 Jul 2025 09:33 PM (IST)

    बांका में रविवार को बारिश काल बनकर आई। बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से बांका में एक बच्ची सहित पांच लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य लोग झुलस गए हैं। प्रशासन ने कहा कि मृतक के स्वजन को आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा मुआवजा की राशि दी जाएगी।

    Hero Image
    अस्पताल में रोते-बिलखते मृतक के परिजन। (फोटो जागरण)

    जागरण टीम, बांका। रविवार की शाम बारिश काल बनकर आई है। अलग-अलग स्थानों पर वर्षा के क्रम में वज्रपात से एक बच्ची सहित पांच लोगों की माैत रविवार को हो गई।

    शवों को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना में एक शिक्षक दंपती सहित आठ लोग जख्मी हो गये।

    प्रशासन ने कहा कि मृतक के स्वजन को आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा मुआवजा की राशि दी जाएगी। मृतकों में बांका में एक 12 साल की बच्ची, अमरपुर व बेलहर में एक-एक किसान व धोरैया व फुल्लीडुमर में एक-एक महिला शामिल हैं। पुलिस ने कहा कि शवों का पोस्टमार्टम बांका सदर अस्पताल में कराया जाएगा। घायलों की स्थिति सामान्य है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोहकारा गांव में मवेशी लाने गई बच्ची की वज्रपात से हुई मौत

    टाउन थाना के गोहकारा गांव में व्रजपात से एक 12 साल की बच्ची की मौत हो गई। शव की पहचान राजेंद्र दास की पुत्री करीना कुमारी के रूप में हुई है। वह बारिश के दौरान मवेशी को लाने के लिए खेत पर गई थी। जहां व्रजपात होने से उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई।

    स्थानीय लोगों ने बताया कि बारिश के दौरान उसका मवेशी खुल गया था। जहां किशोरी खेत की तरफ मवेशी को लाने के लिए गई हुई थी। जहां आम के बगीचे के समीप व्रजपात होने से उसकी मौत हो गई।

    बच्ची गांव के ही प्रोन्नत मध्य विद्यालय गोहकारा में सातवीं की छात्रा थी। पिता मजदूरी करता है। जबकि तीन भाई और बहनों में वह सबसे छोटी थी। घटना की सूचना मिलने पर टाउन थाना के दारोगा पवन कुमार और एसआई संगीता कुमारी घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया है।

    इधर,जोगडीहा गांव निवासी सारो देवी, सुशीला देवी और कझिया गांव निवासी रानी देवी खेत में काम कर रहीं थी। इस दौरान व्रजपात से तीनों जख्मी हो गई है। बेलहर के विष्णुदेवनगर निवासी सिकंदर भी खेत में काम रहा था। व्रजपात से उसका शरीर जल गया। जिसके बाद बांका सदर अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया है।

    बाजा बहियार में बिचड़ा बोआई के क्रम में ठनका से किसान की मौत

    वहीं, दूसरी ओर भरको पंचायत के बाजा गांव के पश्चिम स्थित बरमोहतर बहियार में आकाशीय बिजली गिरने से एक अधेड़ किसान की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव निवासी अनिल यादव (50 ) के रूप में हुई है।

    स्वजन ने बताया कि अनिल यादव दोपहर का भोजन कर धान की बिचड़ा बोआई के लिए अपने खेत में गए थे। इसी दौरान अचानक तेज बारिश के साथ ठनका गिरा, जिसकी चपेट में आने से वे मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़े।

    स्वजन ने आनन-फानन में उन्हें ओटो से रेफरल अस्पताल अमरपुर ले गए, जहां चिकित्सक डॉ. अमित कुमार शर्मा ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही अस्पताल परिसर में मृतक की पत्नी सुजाता देवी, पुत्री पूजा कुमारी समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। भरको पंचायत के मुखिया दिवाकर झा भी अस्पताल पहुंचकर हरसंभव सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।

    चैती गांव में मवेशी चराने के क्रम में ठनका से अधेड़ किसान की मौत

    वज्रपात से निमियां पंचायत के चैती गांव के किसान अधेड़ विजय यादव (50) और धौरी पंचायत के चंपातरी गांव निवासी सुलो पासवान के मवेशी की मौत हो गई। जबकि बिष्णुनगर बकरार गांव में किसान सिकंदर पंडित गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया।

    जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बांका रेफर किया गया है। मृतक विजय यादव चैती गांव के ही मसकन बहियार में मवेशी चराने गया था। कुछ दूरी पर कुछ अन्य चरवाहा भी मवेशी चरा रहा था। तभी आंधी बारिश के साथ वज्रपात हुई। जिसके चपेट में आकर मौके पर ही दम तोड़ दिया।

    शरीर का लगभग हिस्सा जल गया। घटना की सूचना मिलते ही पत्नी संगीता देवी, पुत्र गुड्डू कुमार, पुत्री इंदु देवी, गूंजा कुमारी आदि दौड़कर पहुंचे। जिंदा समझकर इलाज के लिए सीएचसी लाया गया। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

    मृतक आठ दिन पूर्व ही परदेस से खेती करने के लिए घर लौटा था। चंपातरी काली मंदिर के पास सुलो पासवान की मवेशी वज्रपात की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। बकरार गांव के घायल किसान खेत में काम करने के लिए कुदाल लेकर जा रहा था। तभी वज्रपात की चपेट में आकर जख्मी हो गया। सीओ शशिकांत शुक्ला ने बताया कि मृतक और घायल के स्वजनों को हरसंभव सरकारी सहायता दिलाया जाएगा।

    धान रोपाई करने गई महिला की मौत

    नौआबांध गांव में घसिया पंचायत के नौआबांध गांव निवासी छंगूरी पासवान की पत्नी विशाखा देवी (40) की मौत ठनका से हो गई। महिला दोपहर में भोजन के बाद धान की रोपाई के लिए वह बहियार गई थी। इसी दौरान वर्षा के साथ हुई वज्रपात की झटके से वह अचेत हो गई।

    जिसे देख आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों ने दौड़कर उसे उठाते हुए मूर्छित देख इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। लेकिन ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर करने वाले छंगूरी पासवान पति पत्नी मजदूरी कर अपने बच्चों का भरण पोषण करता था। उसे दो पुत्र एवं दो पुत्री है। मां की मौत से विशाखा के चारों ही बच्चे सोनी, मोनी एवं पुत्र सोनू और मोनू के रुदन से सबकी आंखे भर आईं। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि सहायता राशि दिलाई जाएगी।

    खेत में पानी बांधन में ठनका की चपेट में आई महिला

    घुठियारा गांव के तीन युवक वज्रपात की तेज आवाज से जख्मी होकर मूर्छित हो गए। जख्मियों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने खतरे से बाहर बताया। जख्मियों में गौतम कुमार ,नीतीश कुमार एवं छोटू कुमार शामिल हैं।

    खेसर थाना क्षेत्र के खड़ौआ गांव में घर पर हुए वज्रपात में शिक्षक दंपती बाल-बाल बचे। मुरलीवरण गांव में कांग्रेस राय की पत्नी सुलेखा देवी खेत मे पानी बांधने को लेकर बहियार गयी थी। जहां हुए वज्रपात में उसकी मौत हो गयी । खड़ौआ गांव में शिक्षक संजीव कुमार सुमन उर्फ संजय पंडित के घर पर वज्रपात हुआ। घर में बिजली वायरिंग में आग लग गयी। शिक्षक स्वजन के साथ नीचे कमरे में थे। पड़ोसी के घर भाग की अपनी जान बचाई ।