जमीन हड़पने के लिए किया घिनौना काम, दो सालों तक करता रहा यौन शोषण; अवैध संबंध और आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ऐंठ ली संपत्ति
अवैध संबंध और आपत्तिजनक वीडियो बनाकर जमीन हड़पने का मामला सामने आया है। आरोपित वीडियो प्रसारित करने की धमकी देकर पिछले दो वर्षों से उसका यौन शोषण भी कर रहा था।शुक्रवार को मामला जयपुर थाना पहुंचने के बाद शनिवार को पुलिस ने आरोपित युवक कांग्रेस यादव को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही चोरी हुए पांच लाख रुपये में से तीन लाख 90 हजार रुपये बरामद भी कर लिए।

संवाद सूत्र, जयपुर (बांका)। बांका में अवैध संबंध और आपत्तिजनक वीडियो बनाकर जमीन हड़पने का मामला सामने आया है। बाप-बटे ने मिलकर यह षडयंत्र रचा। इतना ही नहीं महिला के घर से पांच लाख रुपये भी चुरा लिए। आरोपित वीडियो प्रसारित करने की धमकी देकर पिछले दो वर्षों से उसका यौन शोषण भी कर रहा था।
शुक्रवार को मामला जयपुर थाना पहुंचने के बाद शनिवार को पुलिस ने आरोपित युवक कांग्रेस यादव को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही चोरी हुए पांच लाख रुपये में से तीन लाख 90 हजार रुपये बरामद भी कर लिए। पीड़ित महिला का पति मानसिक रूप से कमजोर है।
डरा-धमकाकर लिखवाई सड़क किनारे की जमीन
इसका फायदा उठाकर आरोपित ने महिला को झांसे में लेकर उसका आपत्तिजनक वीडियो बना लिया और प्रसारित करने की धमकी देने लगे। महिला का आरोप है कि सालदेव यादव ने डरा-धमकाकर उससे सड़क किनारे 50 लाख की जमीन अपने पुत्र कांग्रेस यादव के नाम करा लिया।
रजिस्ट्री में खर्च हुए 80 हजार रुपये भी उससे ही वसूला गया। गत 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव को लेकर वह वोट देने गई थी। तभी आरोपित कांग्रेस यादव उसके से घर पांच लाख नगदी लेकर फरार हो गया।
जंगल से निकलते हुए पुलिस ने दबोचा
Bihar News पीड़िता ने पुलिस से बताया कि उसकी बेटी नाबालिग है, उसकी शादी के लिए ही कुछ जमीन, बैल व ग्रुप लोन लेकर पांच लाख रुपये जमा किए थे। आरोपित युवक के साथ उसका पिता सालदेव यादव भी भरमाता रहा कि दो-चार दिन में सारा पैसा मिल जाएगा।
जब उसे लगा कि उसे पैसा नहीं दिया जाएगा तो शुक्रवार को जयपुर थाने में पहुंचकर शिकायत की। थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि सुखनिया नदी के जंगल में आरोपित युवक को फोनकर महिला पैसे लौटाने के बहाने बुलाई।
वहां भी उसके साथ आरोपित ने शारीरिक संबंध बनाया। जंगल से निकलते ही पुलिस ने आरोपित कांग्रेस यादव को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित युवक का पिता व अन्य स्वजन फरार हैं।
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।