Banka News: भागलपुर से बासुकीनाथ जाने में कांवरियों को होगी परेशानी, सड़क पर ऐसा क्या चल रहा खेल?
बांका के बाराहाट में श्रावणी मेला शुरू होने वाला है लेकिन भागलपुर-बासुकीनाथ कांवरिया पथ अतिक्रमण से घिरा हुआ है। मसुदनपुर में गैस बॉटलिंग प्लांट के कंटेनर जाम और दुर्घटना का कारण बन रहे हैं। खड़हरा से महाराणा हाट तक कबाड़खानों का कब्जा है जिससे रास्ता संकरा हो गया है। प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के लिए मुनादी कराई है और सीओ ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

जागरण संवाददाता, बाराहाट (बांका)। श्रावणी मेला शुरू होने में महज दो दिन शेष बचे हैं। जबकि सावन में हजारों कांवरिया भागलपुर-बासुकीनाथ कांवरिया पथ से गुजरते हैं। लेकिन मौजूदा हालात के कारण इस बार भी कांवरियों के लिए यह पथ कठिन होगा।
बता दें कि 11 जुलाई से कांवर यात्रा शुरू होगी। जबकि भागलपुर-बासुकीनाथ कांवरिया पथ अभी भी अतिक्रमण की चपेट में है। इसमें भागलपुर-बासुकीनाथ कांवरिया पथ पर खासकर मसुदनपुर में सड़क किनारे खड़े गैस बॉटलिंग प्लांट के कंटेनर न सिर्फ जाम की स्थिति पैदा कर रहे हैं बल्कि दुर्घटना का कारण भी बन रहे हैं।
इसके अलावा खड़हरा, कैतपुरा, बाराहाट बाजार, भेड़ामोड़ व दफरपुर से लेकर महाराणा हाट तक अतिक्रमणकारियों का कब्जा है। इस मुख्य पथ के किनारे दर्जनों कबाड़खाने हैं, जिन्होंने मुख्य पथ का अतिक्रमण कर वहां अपना कबाड़ रखकर सड़क को संकरा कर दिया है। यहां ये कबाड़खाने बिना लाइसेंस के चल रहे हैं।
इस मार्ग से सैकड़ों मालवाहक वाहनों के साथ निजी व यात्री वाहन गुजरते हैं। ऐसे में पैदल चलने वाले कांवरियों को परेशानी होगी। सावन माह में हजारों शिव भक्त इसी कांवरिया पथ से बासुकीनाथ जलाभिषेक करने पहुंचते हैं। ऐसे में संकरी सड़कों पर दौड़ते भारी वाहन दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे हैं।
हालांकि, स्थानीय प्रशासन ने इस सड़क के अतिक्रमण को लेकर जागरण में छपी खबर पर संज्ञान लिया है। इसे लेकर सोमवार को क्षेत्र में मुनादी कराकर अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया है।
इधर, सीओ विकास कुमार ने कहा कि सावन मेले के दौरान कांवरियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए सभी आवश्यक उपाय किए जाएंगे।
कांवरियों के मार्ग से अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाकर सड़क को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। इसके लिए अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने के लिए माइक के माध्यम से चेतावनी दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।