Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Banka News: चोर गिरोह ने मचाया तांडव, ज्वैलर्स शॉप से लाखों के जेवरात लेकर फरार; CCTV डीवीआर भी गायब

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 04:11 PM (IST)

    बांका जिले के अमरपुर में चोरों ने हर्ष ज्वैलर्स को निशाना बनाते हुए 25 लाख के गहने चुरा लिए। दुकान की पिछली दीवार काटकर चोरों ने गोदरेज लॉकर को काटा और गहने ले उड़े। सीसीटीवी डीवीआर भी गायब है जिससे पुलिस को जांच में मुश्किल हो रही है। क्षेत्र में चोरी की बढ़ती घटनाओं से लोगों में आक्रोश है।

    Hero Image
    अमरपुर में चोर गिरोह ने हर्ष ज्वेलर्स से 25 लाख के जेवरात लेकर फरार। जागरण फोटो

    संवाद सहयोगी, अमरपुर (बांका)। थाना क्षेत्र में चोर गिरोह की सक्रियता एक बार फिर सामने आई है। इस बार चोरों ने शहर के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक इंग्लिश मोड़ चौक स्थित हर्ष ज्वैलर्स को निशाना बनाकर करीब 25 लाख रुपये मूल्य के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। घटना गुरुवार और शुक्रवार की रात की बताई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चोरों ने दुकान की पिछली दीवार काटकर भीतर प्रवेश किया और दुकान के अंदर रखे मिनी गोदरेज के भारी-भरकम लाकर को ग्राइंडर से काटकर सोना-चांदी के कीमती आभूषण चुरा लिए। यही नहीं, अपराधियों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर भी उखाड़ ले गए, जिससे पुलिस के हाथ जरूरी फुटेज भी नहीं लग सके हैं।

    पीड़ित दुकानदार पप्पू पोद्दार, जो फतेहपुर पंचायत के नुरगंज गांव निवासी हैं, ने बताया कि रोज की तरह गुरुवार की रात दुकान बंद कर वे घर लौट गए थे। शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने सूचना दी कि दुकान की पिछली दीवार टूटी हुई है।

    जब वे मौके पर पहुंचे तो देखा कि दुकान के अंदर का सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था, गोदरेज का लॉक टूटा हुआ था और उसमें रखे सभी गहने गायब थे। काउंटर से भी चांदी के जेवरात चोरी कर लिए गए।

    घटना की सूचना मिलते ही अमरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच प्रारंभ की, लेकिन सीसीटीवी डीवीआर के गायब होने से पुलिस के हाथ खाली रह गए हैं। स्थानीय लोगों और व्यापारियों में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश देखा जा रहा है।

    पिछले कुछ दिनों में अमरपुर थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में तेजी आई है। हाल ही में चपरी गांव में लाखों की चोरी, शाहपुर विद्यालय के शिक्षक निरंजन शर्मा के सिहुडी मोड़ स्थित घर में सेंधमारी, डुमरामा में भाजपा नगर अध्यक्ष सौमित्र चटर्जी समेत पांच दुकानों में चोरी जैसी घटनाएं घट चुकी हैं।

    इनमें से किसी भी मामले को अब तक पुलिस सुलझा नहीं पाई है। लगातार हो रही घटनाओं से अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और आमजनता में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर गहरा असंतोष है।

    स्थानीय लोगों का कहना है कि अब चोर शहर के मुख्य चौक और ज्वेलरी जैसे संवेदनशील प्रतिष्ठानों को भी निशाना बनाने से नहीं डर रहे हैं। इससे यह स्पष्ट हो गया है कि पुलिस की पकड़ अपराधियों पर कमजोर होती जा रही है।

    आम लोगों ने प्रशासन से जल्द कार्रवाई और इलाके में गश्ती व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है, ताकि अपराधियों पर लगाम लगाई जा सके और आम लोगों में सुरक्षा का भरोसा बहाल हो सके। अपर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जा रही है।