Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जमीन विवाद में मारपीट

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 04 Apr 2017 11:12 PM (IST)

    धोरैया। प्रखंड क्षेत्र के शासन गांव में भूमि विवाद को को लेकर दो पकं्षो के बीच हुई मारपीट ...और पढ़ें

    Hero Image
    जमीन विवाद में मारपीट

    धोरैया। प्रखंड क्षेत्र के शासन गांव में भूमि विवाद को को लेकर दो पकं्षो के बीच हुई मारपीट की घटना में दो युवक जख्मी हो गए। दोनों का उपचार पीएचसी में किया गया। जख्मी अजय कुमार एवं दीपक कुमार ने बताया कि वह सुबह अपने जमीन पर रबी फसल की तैयारी की लेकर खलिहान तैयार कर रहा था। इसी दौरान पड़ोसी ने उक्त जमीन को अपना बताते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी में मारपीट हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

    -----------------

    अतिक्रमण हटाने का आदेश

    रजौन: लकड़ा, झिटका, दौना के ग्रामीण विष्णुकांत ¨सह, कैलाश मिश्र, अजय ¨सह, पंकज ¨सह, राजीव रंजन, मनोज ¨सह, अजय कुमार ¨सह सहित दर्जनों ग्रामीणों ने आवेदन देकर भूमि अतिक्रमण पर रोक लगाने की मांग की है। आवेदन में मुखिया चंदा रानी, सरपंच पूनम देवी, वार्ड सदस्या षीला देवी, विनीता देवी ने अनुशंसा करते हुए अविलंब अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की मांग की है। जबकि उक्त जमीन पर अंचल कार्यालय से एनओसी लेकर सरकारी कार्य किया जाना है। सीओ सुमित कुमार आनंद ने बताया कि राजस्व कर्मचारी अर¨वद ठाकुर को स्थल पर भेजकर जांच करने का निर्देश दिया गया है।

    --------

    होगा नाटक का मंचन

    रजौन: सकहारा पंचायत के मकरौंधा गांव में चैती दुर्गा पूजा के अवसर पर सात अप्रैल को ज्वाला प्रतिशोध व आठ की रात्रि सीता वनवास का सफल मंचन किया गया। पूर्व सरंपच प्रभाष दास के निर्देशन में मेला मालिक निरंजन पासवान, अध्यक्ष रविशंकर गोस्वामी, कोषाध्यक्ष विदेश्वरी पासवान, मेहीलाल तपस्वी, पंकज कुमार सहित ग्रामवासी लगे हुए हैं।