अंतिम सोमवारी पर जलाभिषेक को लेकर सड़कों पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात
बांका जिले में सावन की अंतिम सोमवारी पर बाबा बैद्यनाथ धाम में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं जिसमें अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती और कंट्रोल रूम की स्थापना शामिल है। कांवड़ियों की सुरक्षा प्रशासन की प्राथमिकता है और पूरे मार्ग पर श्रद्धा भक्ति का माहौल बना हुआ है।

संवाद सूत्र, कटोरिया (बांका)। सावन की अंतिम सोमवारी पर बाबा बैद्यनाथ धाम में जलाभिषेक को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। शनिवार देर रात से ही लाखों कांवड़िए अजगैबीनाथ धाम से देवघर की ओर रवाना हो गए हैं। श्रद्धालुओं की इस विशाल भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है।
प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक इंतजाम किए हैं। विभिन्न स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि कांवड़ियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। अंतिम सोमवारी पर सबसे अधिक भीड़ की संभावना को देखते हुए पथ और सड़क मार्गों पर विशेष चौकसी बरती जा रही है।
पुलिस ने बताया कि कांवड़ियों की सुरक्षा प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। जहां भी पुलिस बल की कमी महसूस हो रही है, वहां त्वरित रूप से अतिरिक्त बल की तैनाती की जा रही है।
शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से मेले के संचालन के लिए कई जगहों पर कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं। इन कंट्रोल रूमों के माध्यम से पल-पल की स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है।
ज्ञात हो कि रविवार की सुबह से ही कांवरियों के जत्थे पैदल एवं वाहनों से देवघर के लिए प्रस्थान कर चुके हैं। पूरे मार्ग पर श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत वातावरण बना हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।