Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जांच शिविर में गर्भवती को ठंड से बचने की दी गई सलाह

    जाटी बांका सोमवार को विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में पीएम मातृत्व शिविर का आयोजन किया गया। इसमें गर्भवती महिलाओं की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाईयां दी गई है।

    By JagranEdited By: Updated: Mon, 10 Jan 2022 10:36 PM (IST)
    Hero Image
    जांच शिविर में गर्भवती को ठंड से बचने की दी गई सलाह

    10बीएन 22

    जाटी, बांका: सोमवार को विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में पीएम मातृत्व शिविर का आयोजन किया गया। इसमें गर्भवती महिलाओं की जांच कर उन्हें नि:शुल्क दवाईयां दी गई है।

    शंभुगंज: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करीब 400 गर्भवती महिलाओं की जांच हुई। जिसमें ब्लड शूगर, एचबी, बीपी, वजन सहित अन्य तरह की जांच की गई। जांच टीम में अस्पताल प्रभारी डा. अजय शर्मा, डा. शहलाज जफर डा. रमेश के अलावा अस्पताल प्रबंधक संजय कुमार सिंह, लेखापाल मनीष कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे। अस्पताल प्रभारी ने सभी गर्भवती महिलाओं को ठंड में सेहत का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया। कहा कि सर्दी में बीपी साइलेंट किलिग का काम करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमरपुर: रेफरल अस्पताल में डा. दीप्ति सिन्हा, डा. सुधा कुमारी, डा. आरती ठाकुर, डा. अशोक कुमार साह सहित अन्य चिकित्सक ने 321 गर्भवती महिला की स्वास्थ जांच कर चिकित्सकीय सलाह दिया। अस्पताल प्रबंधक सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि जांच के बाद संतुलित भोजन एवं नियमित रूप से दवा का सेवन करने का सलाह दिया गया है। इस अवसर पर रविन्द्र सिंह, भोला सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

    कटोरिया: रेफरल अस्पताल परिसर में 190, जयपुर में 25, जमदाहा में 92 कुल 307 गर्भवती महिलाओं की जांच हुई। प्रखंड स्तर प्रसव महिला की जांच शिविर में दवाई नि:शुल्क दी जाती है। प्रभारी चिकित्सक बिनोद कुमार, डा. रविद्र कुमार, एसडी मंडल, कृपासिधु, स्वास्थ्य प्रबंधक भरत भूषण चौधरी सहित अन्य थे।

    फुल्लीडुमर: प्राथमिक चिकित्सा केंद्र परिसर में 250 की जांच की गई। संयोजन प्रबंधक परशुराम सिंह एवं नेतृत्व प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डा. संजीव कुमार सिंह ने किया। जांच के बाद महिलाओं के बीच आवश्यक दवाई का वितरण किया गया। जांच में एएनएम रेखा सिंहा, सुधा कुमारी, वसुंधरा कुमारी, आरती कुमारी, मोनी कुमारी, अर्चना लता एवं आशा फैसिलिटेटर समेत अन्य सक्रिय थे