Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Banka News: बदुआ हनुमाना डैम तक गंगा जल पहुंचाने की योजना शुरू, 22195 हेक्टेयर भूमि की होगी सिंचाई

    Updated: Thu, 03 Apr 2025 03:47 PM (IST)

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत बदुआ हनुमाना डैम तक गंगा जल पहुंचाने के लिए पाइपलाइन योजना शुरू हो गई है। स्थल सर्वे कार्य हो चुका है और पाइप बिछाने के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। इस परियोजना से बांका मुंगेर और भागलपुर जिलों के 71000 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होगी। निर्माण कार्य अप्रैल अंत तक शुरू होने की उम्मीद है।

    Hero Image
    बदुआ हनुमाना डैम तक गंगा जल पहुंचाने की योजना शुरू

    संवाद सूत्र, बेलहर (बांका)। सिंचाई व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल बदुआ हनुमाना डैम तक पाइपलाइन के जरिए गंगा जल पहुंचाने की योजना है। इसके लिए स्थल सर्वे कार्य शुरू हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को चौरा मौजा स्थित धौरी से कच्ची कांवड़िया पथ के रास्ते डैम तक जाने वाली स्थल का सिंचाई विभाग के कनीय अभियंता सुरेंद्र कुमार सुमन, उमेश कुमार, सौन्दर्य कुमार, पंकज कुमार, अवर प्रमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार आदि के साथ गठित टीम ने निरीक्षण किया।

    पाइप बिछाव के लिए भूमि उपलब्ध कराने के लिए अंचल प्रशासन द्वारा अमीन पिंटू शर्मा, हल्का कर्मचारी राहुल कुमार, सोनू कुमार, सिद्धनाथ कुमार, मुकेश कुमार थे।

    12 फीट में होगा पाइप का बिछाव

    कांवड़िया पथ की अधिग्रहण की गई भूमि के ही करीब 12 फीट में पाइप बिछाव किया जाएगा। योजना का टेंडर प्रक्रिया लगभग पूरी होने के कगार पर है। अप्रैल महीने के अंतिम सप्ताह तक निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है। बदुआ हनुमाना डैम जिले का चर्चित डैम है। जिससे बांका, मुंगेर और भागलपुर जिले के 22195 हेक्टेयर भूमि सिंचित होता है।

    71 हजार भूमि होगी सिंचित

    मुंगेर जिले के संग्रामपुर प्रखंड क्षेत्र का दो सौ हेक्टेयर, तारापुर डिविजन एवं बिज्जीखरबा डिवीजन ए बांका जिले के बेलहर, शंभूगंज, फुल्लीडुमर और भागलपुर जिले के असरगंज प्रखंड क्षेत्र के लगभग 71 हजार हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। पाइप का बिछाव अजगैवीनाथ धाम सुल्तानगंज से तारापुर तक लाया जाएगा।

    तारापुर में पानी स्टोर किया जाएगा। बेलहर के जदयू विधायक मनोज यादव ने कहा कि कच्ची कांवड़िया पथ की भूमि के रास्ते बदुआ डैम तक गंगा जल पहुंचाया जाएगा। तारापुर ने भविष्य में हवेली खड़गपुर झील तक भी पानी पहुंचाने का कयास लगाया जा रहा है।

    ज्ञात हो कि बदुआ डैम का निर्माण वर्ष 1962-63 में किया गया था। जिससे बंजर जमीन भी सोना उगलने लगी थी। डैम के कमांड एरिया का क्षेत्र धान और गेहूं फसल उत्पादन का बड़ा हब बन गया था। डैम में गाद भरने से जल संचय की क्षमता काफी कम हो गई। औसत से कम बारिश होने कारण भी डैम समय से पहले सूखने लगा।

    सिंचाई संकट की घोर समस्या उत्पन्न होने लगी। डैम का पश्चिमी केनाल पूर्वी केनाल की तुलना में करीब 20 फीट नीचे है। जिस कारण पूर्वी केनाल के किसानों के सामने सिंचाई संकट की समस्या अक्सर उत्पन्न होती रहती थी।

    ज्ञात हो कि 18 सौ करोड़ रूपये की राशि से डैम तक गंगा का जल पहुंचाने की योजना है। कनीय अभियंता सुरेंद्र कुमार सुमन ने बताया कि गंगा जल डैम तक पहुंचाने के लिए स्थल का सर्वे किया जा रहा है। कांवड़िया पथ के रास्ते डैम तक पाइप का बिछाव होगा।

    ये भी पढ़ें- Bihar: मुंगेर-बांका समेत 5 जिलों की हो गई चांदी! 462 एकड़ जमीन को लेकर सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन

    comedy show banner
    comedy show banner