Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Banka News: बांका के किसानों की बल्ले-बल्ले, 62 पैक्सों में खुलेंगी खाद की दुकान; बैंकिंग सुविधा भी मिलेगी

    बांका जिले में किसानों को खाद-बीज के लिए शहर जाने की जरूरत नहीं होगी। पैक्सों में कॉमन सर्विस सेंटर खुलने से खाद-बीज के साथ बैंकिंग सुविधा भी मिलेगी। पहले चरण में 62 पैक्सों में खाद की दुकानें खुलेंगी जिसके लिए प्रबंधकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। पैक्सों में डिजिटल काम को भी बढ़ावा दिया जा रहा है।

    By Shudhanshu Kumar Edited By: Divya Agnihotri Updated: Sun, 01 Jun 2025 11:51 AM (IST)
    Hero Image
    62 पैक्सों में खुलेंगी खाद की दुकानें

    संवाद सूत्र, बांका। खाद-बीज से लेकर बैंकिंग आदि के लिए किसानों को शहर और बाजार जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। किसानों को एक छत के नीचे इन सुविधाओं का लाभ मिलने जा रहा है। इसके लिए पैक्सों में कॉमन सर्विस सेंटर की सुविधा बहाल की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही किसानों को पैक्स के माध्यम से ही खाद-बीज भी मिल सकेगा। पहले चरण में 62 पैक्सों में खाद की दुकानें खोली जाएंगी। इसके लिए संबंधित पैक्सों के प्रबंधकों को बिहार कृषि विवि के माध्यम से इसी माह प्रशिक्षण दिलाया जाएगा।

    जिला सहकारिता पदाधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि पैक्सों में खाद की दुकानें खोलने के लिए प्रशिक्षण जरूरी है। प्रबंधकों के पास प्रशिक्षण प्रमाणपत्र नहीं रहने के कारण जिन पैक्सों में खाद की दुकाने चल रही थीं, वहां भी बंद हो गई।

    पूरे जिले में महज तीन पैक्सों में अभी खाद की दुकानें हैं। ऐसे में बिहार कृषि विवि के माध्यम से इसी महीने 62 पैक्सों के प्रबंधकों को प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। इन पैक्सों के माध्यम से प्रशिक्षण शुल्क के रूप में साढ़े 12 हजार रुपये की राशि भी बीएयू को दे दिया गया है।

    प्रशिक्षण पूरा होने के बाद बीएयू की ओर से सभी प्रबंधकों को प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। इसके बाद उसी प्रमाण पत्र के आधार पर संबंधित पैक्स को खाद बेचने के लिए लाइसेंस जारी किया जाना है। 

    कंप्यूटराइजेशन का काम भी चल रहा

    पैक्सों में डिजिटल काम काज को बढ़ावा देने के लिए कंप्यूटराइजेशन का काम भी तेजी से चल रहा है। 105 पैक्सों को कंप्यूटर, प्रिंटर, बैटरी आदि दिए गए हैं। साथ ही पैक्सों को बिजली कनेक्शन लेने के लिए भी कहा गया है।

    सभी पैक्सों में कॉमन सर्विस सेंटर भी खोले जाएंगे। इसके लिए प्रबंधकों के नाम पर सीएससी आइडी अप्लाई किया जा रहा है। पैक्सों में सीएससी की सुविधा बहाल हो जाने से गांव के लोगों को बैंकिंग, रेल टिकट जैसी सुविधाएं आसानी से मिलने लगेगी।

    पैक्सों में काम सर्विस सेंटर के साथ-साथ खाद की दुकानें भी खोली जाएंगी। पहले चरण में 62 पैक्स के प्रबंधकों की सूची प्रशिक्षण के लिए बिहार कृषि विवि को भेजी गई है। इसी महीने प्रशिक्षण शुरू हो जाएगा।

    संतोष कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी