Banka News: बाइक की जोरदार टक्कर में युवक की दर्दनाक मौत, दो जख्मी
बांका के बाराहाट में दो बाइकों की टक्कर में तीन युवक घायल हो गए जिनमें से एक की मौत हो गई। यह घटना भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर डफरपुर गांव के पास हुई। स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया लेकिन दिलखुश कुमार नामक युवक की जान नहीं बचाई जा सकी। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है।

संवाद सूत्र, बाराहाट (बांका)। भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग डफरपुर गांव के समीप दो बाइक के आमने-सामने की टक्कर में तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वहीं दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तीनों जख्मी युवक को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
जहां चिकित्सक ने आनन-फानन में तीनों जख्मी का प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार हेतु सदर अस्पताल बांका रेफर कर दिया। इसमें से एक दिलखुश कुमार की मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार जख्मी युवक थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव के करण मंडल के 18 वर्षीय पुत्र दिलखुश कुमार व सुमीत कुमार एक ही बाइक पर सवार होकर बाराहाट से बौसी की ओर जा रहे थे। वहीं, दूसरा बाइक सवार युवक धौरेया थाना क्षेत्र के कचराती गांव का शिवम कुमार ठाकुर सामने तरफ से आ रहा था।
डफरपुर गांव के समीप दोनों बाइक की जबरदस्त टक्कर हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों के सूचना पर थानाध्यक्ष महेश कुमार दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर दोनों क्षतिग्रस्त वाहन को अपने कब्जे में ले लिया। घटना में रतनपुर गांव निवासी दिलखुश कुमार की सदर अस्पताल बांका में उपचार के दौरान मौत हो गई।
घटना की सूचना परिजनों को मिलते ही घर में कोहराम मच गया। वहीं, शिवम कुमार ठाकुर एवं सुमीत कुमार की नाजुक स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल बांका से बेहतर उपचार हेतु मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया। दिलखुश कुमार की मौत की खबर से गांव में मातम पसरा हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।