बिहार में पूर्व विधायक के बेटे को मिली हत्या की धमकी, पिस्तौल सटाकर मांगी रंगदारी
बांका जिले के बेलहर थाना क्षेत्र में एक पूर्व विधायक के बेटे मनीष कुमार को जान से मारने की धमकी मिली है और पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। मनीष ने गोरगामा गांव के कुछ लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। मनीष के अनुसार उनकी पैतृक भूमि पर बालू भंडारण को लेकर विवाद है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संवाद सूत्र, बेलहर (बांका)। बिहार के गयाजी जिले के गोरुआ विधान सभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सच्चिदानंद सिंह के पुत्र मनीष कुमार को जान से मारने की धमकी दी गई है।
साथ ही रंगदारी मांगी गई है। इस बाबत पंचकुटी वेस्ट चर्च रोड निवासी मनीष ने थाना में आवेदन देकर गोरगामा गांव के बिरल मियां, अफतरिया खातून, टुधरा मियां, नौसाद मियां, मुन्नी खातून सहित कुछ अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
सूचक के अनुसार वे मुंगेर जिले के संग्रामपुर थाना मुख्यालय का मूल निवासी हैं। गोरगामा गांव में करीब 15 एकड़ पैतृक भूमि है। जिसके कुछ हिस्से पर बालू भंडारण के लिए दिया गया था। पर पूर्व में बालू भंडारण के समय जेसीबी मशीन को भी कार्य करने से रोक दिया था।
कुछ हरे पेड़ उखाड़कर फेंक दिया था। उन्होंने बताया कि 10 जुलाई को उक्त भूमि का जोत आबाद करने के लिए कुछ लोगों के साथ हम वहां गए थे।
सभी आरोपित फरसा, भाला, अवैध हथियार आदि से लैस होकर आये और मारपीट करते हुए पिस्तौल सटाकर पांच लाख रूपये की रंगदारी मांगी गई।
नहीं देने की स्थिति में अपहरण कर हत्या कर शव को फेंक देने की धमकी दी गई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने बताया मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।