Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Banka Crime News: बांका में 3768 बोतल शराब के साथ राजस्थान और पंजाब के 3 तस्कर गिरफ्तार

    Updated: Sun, 18 May 2025 12:45 PM (IST)

    बांका जिले के भलजोर चेकपोस्ट पर पुलिस ने दो वाहनों से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त की है। इस मामले में तीन तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस ने पिकअप और कार से 149 कार्टन (3768 बोतल) अंग्रेजी शराब बरामद की जिसकी अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये से अधिक है। शराब पंजाब से दरभंगा जा रही थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    शराब के साथ पकड़े गए तीन तस्कर। (जागरण)

    संवाद सहयोगी, बौंसी (बांका)। शनिवार को भलजोर चेकपोस्ट से दो वाहनों से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है।

    जांच में पिकअप एवं कार से 149 कार्टन में 3768 बोतल (1324.44 लीटर) अंग्रेजी शराब जब्त की गई है। शराब की खेप पंजाब से दरभंगा के कुशियारी स्थान जा रही थी।

    इसी दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस तस्कर के दो वाहनों के अलावा पांच मोबाइल को जब्त कर जांच-पड़ताल कर रही है।

    गिरफ्तार शराब तस्कर राजस्थान राज्य के अलवर जिला अंतर्गत कोट कासिम थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर एक जोडिया गांव निवासी अमित कुमार और चंचल यादव एवं पंजाब राज्य के गुरुदासपुर जिले के पैनी मिया खान थाना क्षेत्र के भैनी पसवल गांव निवासी हरजिंद्र सिंह हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मामले में केस दर्ज कर तीनों शराब तस्कर से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।‌ शराब की अनुमानित कीमत 20 लाख से अधिक बताई जा रही है।

    छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष सुधीर कुमार, पुअनि विनय कांत, पुलिस जवान चंदन कुमार, भोला कुमार एवं दयाराम यादव शामिल थे।

    comedy show banner
    comedy show banner