Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Banka Bihar News: नशे मे टल्ली सिपाही ने मचा दी उथल-पुथल, निलंबित कए गए धनकुंड थाना के मुंशी

    By Animesh PrakashEdited By: Shivam Bajpai
    Updated: Sun, 27 Nov 2022 06:52 PM (IST)

    Banka Bihar News नशे में टल्ली सिपाही जमकर उधम काटता रहा। उथल-पुथल मचाते हुए सिपाही ने स्थानीय लोगों में रौब जमाना चाहा। इधर सूचना पाकर पहुंची पुलिस न ...और पढ़ें

    Hero Image
    Banka Bihar News: सिपाही से लिया गया जुर्माना।

    संवाद सहयोगी, बांका: शनिवार की देर रात औरंगाबाद टाउन थाने की पुलिस ने रजौन थाने में पदस्थापित एक सिपाही संतोष दास को शराब के नशे में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी की सूचना पर एसपी. डा सत्यप्रकाश ने निलंबित कर दिया है। सिपाही फिलवक्त छुट्टी पर औरंगाबाद अपने गृहक्षेत्र गए हुए थे। वहां वह शराब के नशे में उधम मचा रहा था। जिसे औरंगाबाद टाउन थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर जुर्माना के लिए भेज दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    • - कार्य में लापरवाही पर धनकुंड थाने के मुंशी को एसपी ने किया निलंबित

    इधर, कार्यो में लापरवाही को लेकर धनकुंड थाना के मुंशी धनंजय कुमार शर्मा को भी निलंबित कर दिया गया है। धनंजय पर किसी भी सरकार कार्य में रूची नहीं लेने का आरोप लगा है। वे बराबरा अपने डयूटी से गायब रहते थे। इसकी कई बार शिकायत के बाद भी उसके आदत में सुधार नहीं होने पर इसकी रिपोर्ट थानाध्यक्ष ने एसपी से की थी। इसकी जांच पर मामला सही पाये जाने पर उसे एसपी ने निलंबित कर दिया है। एसपी ने बताया कि कार्यो में शिथिलता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

    यह भी पढ़ें: अररिया की आरती को मिला जीवनसाथी, इस तरह छोटू की प्रेमिका के जीवन में आई खुशियां

    शराब के साथ मिले दो माइनर 

    संवाद सहयोगी, बौंसी (बांका): बाजार स्थित मुख्य चौक पर रविवार को एक वाहन से शराब जब्त की गई है। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया कि वाहन जांच के दौरान झारखंड की तरफ से आ रही एक वाहन से जांच के दौरान 180 एम एल की पाउच में 58.5 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की गई। मौके पर शराब तस्कर के रुप में दो नाबालिग को संरक्षण में लिया गया। शराब झारखंड से लेकर बेगूसराय जा रहा था। इसी दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गया। मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज की गई है। छापेमारी अभियान में अवर निरीक्षक राजेश कुमार सिंह सहित अन्य शामिल थे।