Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांका में मोबाइल चोरी के आरोप में कांवड़ियों ने की युवक की पिटाई, फोटोग्राफरों ने बचाई जान

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 11:37 AM (IST)

    बांका के चांदन में गोड़ियारी नदी में स्नान के दौरान कांवड़िए का मोबाइल गिरने पर विवाद हो गया। कांवड़ियों ने मोबाइल लौटाने वाले युवक पर चोरी का आरोप लगाकर पीटा जिससे वह बेहोश हो गया। फोटोग्राफरों ने बीच-बचाव कर उसकी जान बचाई। घटना के बाद घाट पर तनाव फैल गया जिसे पुलिस ने शांत कराया।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    संवाद सूत्र, चांदन (बांका)। गोड़ियारी नदी में स्नान के दौरान मोबाइल गिरने की घटना को लेकर गुरुवार को कांवड़ियों और स्थानीय युवक के बीच विवाद ने उग्र रूप ले लिया।

    बाद में स्थानीय फोटोग्राफरों ने युवक की जान बचाई है। जानकारी के अनुसार स्नान करते समय एक कांवड़िए का मोबाइल नदी में गिर गया। जिसे शिव-पार्वती की पोशाक पहनाने वाले एक युवक ने पाकर लौटा दिया।

    इसके बावजूद कांवड़ियों के जत्थे ने युवक पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए उसकी पिटाई शुरू कर दी। पिटाई इतनी हुई कि युवक बेहोश होकर नदी में गिर पड़ा।

    घटना को देखकर मौजूद फोटोग्राफरों ने युवक की जान बचाने के लिए बीच-बचाव किया। जिस कारण कुछ फोटोग्राफरों और कांवड़ियों के बीच भी झड़प हो गई। इस घटना से नदी घाट पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और घंटों तक स्थिति तनावपूर्ण रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसे मौजूद मजिस्ट्रेट और पुलिस बल ने मामले को शांत कराया। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि सभी कांवड़िये नशे की हालत में थे। सूचना मिलते ही चांदन थाना अध्यक्ष विष्णुदेव कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया।

    फिलहाल सभी फोटोग्राफरों को घाट से हटा दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।