Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Godda New Delhi Train: गोड्डा के लोगों के लिए खुशखबरी, हमसफर एक्सप्रेस से 600 रुपये में जा सकेंगे दिल्ली

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 05:36 PM (IST)

    बांका जिले के रजौन स्थित धौनी रेलवे स्टेशन पर गोड्डा-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस के रुकने से लोगों में खुशी है। ढोल-नगाड़ों के साथ ट्रेन का स्वागत किया गया और यात्रियों को सम्मानित किया गया। यात्रियों ने दिल्ली के लिए सीधी कनेक्टिविटी को आसान बताया। स्थानीय व्यवसायी कवि गुरु एक्सप्रेस के ठहराव की भी मांग कर रहे हैं जिससे व्यापार को बढ़ावा मिले और रेलवे को राजस्व मिले।

    Hero Image
    गोड्डा-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस से 600 रुपये में यात्री जा सकेंगे दिल्ली

    जागरण टीम, बांका/किशनगंज। धौनी रेलवे स्टेशन पर दिल्ली जाने वाली गोड्डा-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस के ठहराव होने से लोगों में खुशी की लहर है। सोमवार की शाम जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुंची ढोल-नगाड़े से स्वागत किया।

    इस क्रम में धौनी रेलवे संघर्ष समिति एवं आसपास के सैकड़ों लोग मौजूद होकर लोको पायलट, गार्ड एवं अन्य रेलकर्मियों का स्वागत किया गया। लोगों ने मिठाई के डिब्बे भेंट कर खुशी साझा की।

    गयाजी जाने वाले प्रवीण गुप्ता, रजौन निवासी स्कंद कुमार और कानपुर के लिए यात्रा कर रहे खैरा प्रियेश कुमार शामिल अन्य यात्री थे। इन्हें फूलमाला पहनाकर ट्रेन पर बैठाया गया।

    यात्रियों ने कहा कि अब इस स्टेशन से दिल्ली जाना बेहद आसान हो गया है। मात्र 600 रुपये में स्लीपर बोगी का टिकट लेकर यात्री सीधे दिल्ली तक आराम से सफर कर सकते हैं।

    अब स्थानीय यात्रियों को लंबी दूरी की ट्रेनों के लिए दूसरे स्टेशनों पर भटकना नहीं पड़ेगा। वहीं, व्यवसायियों और संघर्ष समिति ने कवि गुरु एक्सप्रेस का भी धौनी स्टेशन पर ठहराव की मांग की।

    उनका कहना है कि यह ट्रेन स्थानीय व्यापार और मार्केटिंग के लिए बेहद जरूरी है तथा इसके ठहराव से रेलवे को भी अधिक राजस्व प्राप्त होगा।

    इस अवसर पर स्टेशन मास्टर संतोष भगत, राघवेंद्र सिंह, सीकेन्द्र यादव, जीवन प्रसाद सिंह, प्रमोद सिंह वेलडन, विमलेंदु भूषण, प्रमोद कुमार सिंह, सत्यनारायण सिंह, विजय साह उपस्थित थे।

    अररिया-गलगलिया नई रेल लाइन का सपना साकार होने से लोगों में खुशी

    अररिया से गलगलिया तक नई रेल लाइन का शुभारंभ प्रधानमंत्री द्वारा किए जाने के बाद इलाके के लोगों में खुशी का माहौल है। रेलवे की इस नई सौगात से लोगों में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार कर दिया है। उद्घाटन के टेढ़ागाछ के समाजसेवी हसनैन राजा ने कहा, आज हम लोगों को आजादी के दशकों बाद यह खुशी मिली है। सांसद स्वर्गीय तस्लीमुद्दीन के अथक प्रयास और संघर्ष का यह फल है कि सीमांचल का सपना साकार हुआ। अब यहां के लोगों को सफर के लिए दर-दर भटकना नहीं पड़ेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने दर्जनों साथियों के साथ नई पटरी पर चलने वाली पहली ट्रेन का सफर भी किया और आम जनता की तरह साधारण डिब्बे में बैठकर इस ऐतिहासिक क्षण को यादगार बना लिया। ट्रेन के स्वागत में स्टेशन पर लोगों ने फूल-मालाएं चढ़ाईं और इंजन चालकों को माला पहनाकर सम्मानित किया। पूरा माहौल उत्सव और जश्न में बदल गया।

    समाजसेवी मुश्ताक समसी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस रेल सेवा से आम लोगों को सस्ती और सुलभ यात्रा का लाभ मिलेगा। केवल 55 रुपये में टेढ़ागाछ से सिलीगुड़ी तक पहुंचना संभव हो जाएगा, जो सीमांचल के हजारों परिवारों के लिए बड़ी राहत है। स्थानीय व्यापारियों और विद्यार्थियों ने भी इसे वरदान बताया।

    व्यापारियों का कहना है कि अब माल ढुलाई में समय और खर्च दोनों की बचत होगी, जिससे व्यापार को नई रफ्तार मिलेगी। वहीं छात्रों ने कहा कि शिक्षा के केंद्र सिलीगुड़ी तक आसानी से पहुंचने से उनका भविष्य संवरने का मार्ग खुलेगा। वर्षों से उपेक्षित सीमांचल को यह नई रेल लाइन न सिर्फ आवाजाही की सुविधा देगी बल्कि क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच को भी आसान बनाएगी।