अब 31 तक इंटर में नामांकन, तीन तक भरा जाएगा फार्म
बांका। मैट्रिक और इंटर के फार्म भरने में अधिक वसूली की खबर को डीपीओ माध्यमिक शिक्षा निशीथ प्रणीत सिंह ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने इस संबंध में सख्त आदेश जारी कर विद्यालय विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा निर्धारित रुपया ही लेने को कहा है।

बांका। मैट्रिक और इंटर के फार्म भरने में अधिक वसूली की खबर को डीपीओ माध्यमिक शिक्षा निशीथ प्रणीत सिंह ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने इस संबंध में सख्त आदेश जारी कर, विद्यालय विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा निर्धारित रुपया ही लेने को कहा है। साथ ही राशि लेते समय ही उतनी राशि की रसीद बच्चों को देने के लिए कहा गया है।
निरीक्षण के दौरान किसी विद्यालय में रसीद नहीं देने या अधिक राशि की बात सामने आने पर संबंधित शिक्षक और कर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी कराई जाएगी। ऐसे कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी होगी। मैट्रिक में सामान्य कोटि के बच्चे 980 तथा आरक्षित कोटी के बच्चे 865 रुपया शुल्क देंगे। उन्होंने कहा कि मैट्रिक और इंटर फार्म आनलाइन कराने के लिए बोर्ड से अलग से शुल्क निर्धारित कर रखा है। इसके अलावा किसी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाना है। मालूम हो कि माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में इंटर नामांकन और फार्म भरने के साथ मैट्रिक का भी फार्म भराया जा रहा है। इसको लेकर एक सप्ताह से माध्यमिक विद्यालयों में भीड़ लगी हुई है। मंगलवार को इसकी आखिरी तिथि थी। मगर देर शाम बिहार ने दोनों तिथि को विस्तारित कर दिया है। अब 31 अगस्त तक इंटर प्रथम वर्ष में प्रथम सूची में शामिल बच्चों का नामांकन होगा। इसी तरह फार्म भी अब तीन सितंबर तक भरा जाएगा। अवधि विस्तार बिना विलंब दंड के किया गया है। साथ ही इस दौरान पंजीयन में अब भी किसी भी प्रकार की गलती की स्थिति में इसमें सुधार का मौका दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।