कांवरिया पथ का डीडीसी ने लिया जायजा, दिए कई निर्देश
संवाद सूत्र कटोरिया (बांका) विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को डीडीसी कौशलेंद्र कुमार ने अबरखा धर्मशाला का निरीक्षण किया। इस क्रम में कांवरिया पथ में युद्ध स्तर पर चल रहे कार्यों को देखकर निर्देश दिए।

लीड लगाएं
-------
श्रावणी मेला का लोगो
--------
- सरकारी और निजी धर्मशाला का किया निरीक्षण
- सीसीटीवी कैमरा, शौचालय, बिजली, पानी, सुरक्षा, दवा सहित अन्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कहा
फोटो 17बीएन 13
संवाद सूत्र, कटोरिया (बांका) : विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को डीडीसी कौशलेंद्र कुमार ने अबरखा धर्मशाला का निरीक्षण किया। इस क्रम में कांवरिया पथ में युद्ध स्तर पर चल रहे कार्यों को देखकर निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पदाधिकारियों को सरकारी धर्मशाला के अलावा निजी धर्मशाला को सीसीटीवी कैमरा, शौचालय, बिजली, पानी, सुरक्षा, दवा अन्य सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। कांवरिया मार्ग में धर्मशाला रंग-रोगन का कार्य को देखा गया। कई स्थानों पर गड़बड़ी मिलने पर समय सीमा के अंदर जल्द से जल्द कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस मौके पर बेलहर एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह, चांदन बीडीओ राकेश कुमार, आरसीडी के कार्यपालक अभियंता श्रीकांत शर्मा, थानाध्यक्ष मनीष कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
--------------------
सड़क से 52 फीट हटकर दुकान लगाने का आदेश
संसू, चांदन (बांका): डीआरडीए के निदेशक महफूज आलम व एसडीपीओ प्रेमचंद्र सिंह ने बिहार की सीमा दुम्मा से लेकर कटोरिया थाना क्षेत्र की सीमा भूलभुलैया तक के कच्ची कांवरिया पथ का निरीक्षण किया। इस दौरान पदाधिकारियों ने कांवरिया पथ पर चल रहे समतलीकरण के कार्यो सहित बिजली, पानी व शौचालय की व्यवस्था का जायजा लिया। बीडीओ राकेश कुमार एवं सीओ प्रशांत शांडिल्य को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। साथ ही कांवरिया पथ से अलग हटकर दुकान लगवाने का निर्देश दिया। कांवरिया पथ पर स्थित सरकारी धर्मशाला व कांवरिया पथ को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त रखने का निर्देश दिया। दुकान लगाने से पहले ही दुकानदारों को निर्देशों का पालन करने की जानकारी देने की बातें कही। दुकानदारों को बताया गया कि 52 फीट रास्ता छोड़कर ही दुकान लगा सकते हैं। लेकिन इसके लिए दुकानों का निबंधन जरूरी होगा। प्रत्येक दुकान पर आगे डस्टबिन और पीछे सोख्ता अनिवार्य होगा। सफाई औऱ रेट चार्ट का पालन भी दुकानदार को करना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।