Bulldozer Action: बांका के इस हाईवे पर गरजा बुलडोजर, कांवड़ियों को मिली राहत; दुकानदारों को सख्त चेतावनी
बाराहाट में भागलपुर-हंसडीहा मार्ग पर अतिक्रमण से कांवरियों को हो रही दिक्कत पर दैनिक जागरण ने खबर प्रकाशित की। प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाया जिससे लोग खुश हैं। अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष के नेतृत्व में दुकानें हटाई गईं और दुकानदारों को चेतावनी दी गई। सावन में लाखों कांवरिया इस मार्ग से गुजरते हैं इसलिए अतिक्रमण हटाना जरूरी था।

संवाददाता, बाराहाट (बांका)। भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण के कारण पैदल चलने वाले डाक बम कांवरियों को हो रही असुविधा को लेकर दैनिक जागरण लगातार खबर प्रकाशित कर रहा था। इस बीच खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन ने अतिक्रमण का संज्ञान लिया है और अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया है।
इधर, इस कार्रवाई से लोग खुश हैं और जागरण के अभियान की सराहना की। अंचलाधिकारी विकास कुमार, थानाध्यक्ष दीपक पासवान के नेतृत्व में चौक चौराहा बाजार तक सड़कों पर लगी दुकानों को हटाया गया। कांवरिया पथ पर अवैध अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को अधिकारियों ने सख्त चेतावनी दी है।
ज्ञात हो कि सावन माह में लाखों की संख्या में डाक बम कांवरिया भागलपुर के उत्तर वाहिनी गंगा से जल भरकर जलाभिषेक के लिए बासुकीनाथ स्थित फौजदारी बाबा के दरबार पहुंचते हैं। ऐसे में इस मार्ग पर अतिक्रमण कांवरियों के लिए परेशानी का सबब बन सकता था।
दैनिक जागरण ने इस संबंध में खबर प्रकाशित कर प्रशासन को इसकी जानकारी दी थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने भागलपुर हंसडीहा मुख्य मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराने की प्रक्रिया में कड़ा रुख अपनाया है। हालांकि इससे पहले अंचल कार्यालय की ओर से कई बार नोटिस व आम सूचना के माध्यम से अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गई थी कि वे सड़क किनारे अतिक्रमण कर बनाए गए दुकानों या अस्थायी निर्माण को तत्काल हटा लें।
मंगलवार को बुलडोजर की मदद से सड़क किनारे बने अस्थायी व गैर स्थायी निर्माण को हटाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। हालांकि इस दौरान वहां बड़ी संख्या में दुकानदार जुट गए। इसके बाद प्रशासन ने उन्हें नियमानुसार सारी बात बताई। हालांकि मंगलवार को बाराहाट बाजार होने के कारण प्रशासन को अपनी कार्रवाई रोकनी पड़ी।
इस दौरान कई दुकानदार अपने अस्थायी व स्थायी निर्माण को हटाते भी दिखे। अंचलाधिकारी विकास कुमार ने बताया कि श्रावणी मेला के लिए बासुकीनाथ धाम जाने वाले कांवरियों के इस मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराने की प्रक्रिया की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।