बांका में लूट की बना रहा था योजना, कांवड़िया वेश में एक बदमाश गिरफ्तार
बांका जिले के कटोरिया में श्रावणी मेले के दौरान पुलिस ने कांवड़िया के वेश में लूट की योजना बना रहे एक बदमाश को गिरफ्तार किया। कटिहार जिले के बादल पासवान को कटोरिया और सुइया थाने की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में पकड़ा। पूछताछ में उसने लूट की योजना का खुलासा किया। उस पर कई जिलों में आपराधिक मामले दर्ज हैं और भागलपुर पुलिस उसे अपने साथ ले गई है।

संवाद सूत्र, कटोरिया (बांका)। श्रावणी मेला के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के जुराबगंज निवासी बदमाश बादल पासवान को कांवड़िया के वेश में लूट की योजना बना रहा था।
पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए उसे दबोच लिया। पूछताछ में उसने कई अहम जानकारियां दी हैं, जिससे गिरोह के अन्य सदस्यों तक भी पुलिस की पहुंच बनने की उम्मीद है। कटोरिया व सुइया थाने की पुलिस ने संयुक्त रुप से जिला नियंत्रण कक्ष के पास से गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि बादल पासवान कोढ़ा गैंग का सदस्य है। उसके खिलाफ भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, अररिया और मुंगेर समेत सात जिलों के थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं।
गिरफ्तारी की सूचना मिलने पर भागलपुर औद्योगिक थाने के थानाध्यक्ष मुरलीधर साह कटोरिया पहुंचकर अपराधी को एक मामले में शनिवार को अपने साथ ले गया है। बादल ने दो दिन पहले भागलपुर में एक महिला के गले से सोने की चेन छिनतई कर फरार हुआ था।
लूटपाट की थी तैयारी
जानकारी के अनुसार बांका एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा को सूचना मिली थी कि बादल पासवान अपने गिरोह के साथ कांवड़िया के पोशाक में कांवड़िया पथ पर लूटपाट की तैयारी में है। एसपी ने इसके लिए स्पेशल टीम गठित की।
जिसमें कटोरिया थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय व सुइया थानाध्यक्ष विशाल कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। टीम ने कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर बादल पासवान को दबोच लिया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह मेले की भीड़ का फायदा उठाकर लूट की कई घटनाओं को अंजाम देने वाला था।
बताया गया कि गुरुवार को बादल भागलपुर औद्योगिक थाना क्षेत्र से एक बाइक सवार महिला के गले से चेन खींचकर फरार हो गया था।
इस संबंध में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने कहा कि श्रावणी मेले के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और हर संदिग्ध गतिविधि पर सख्त निगरानी रखी जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।