Shravani Mela: दूसरी सोमवारी को भी पुलिस अलर्ट, ड्रोन से होगी निगरानी
चांदन में श्रावणी मेले की दूसरी सोमवारी पर भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। कटोरिया से दर्दमारा बॉर्डर तक वाहनों का दबाव बढ़ गया है इसलिए यातायात को वन-वे किया गया है। पुलिसकर्मियों को अलर्ट पर रखा गया है और ड्रोन से निगरानी की जा रही है। पार्किंग स्थलों की व्यवस्था की गई है।

जागरण संवाददाता, चांदन (बांका)। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले की दूसरी सोमवारी को भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। रविवार की सुबह से ही कटोरिया से दर्दमारा बॉर्डर तक मुख्य मार्ग पर वाहनों का दबाव बढ़ जाता है।
इसको लेकर प्रशासन ने पुख्ता तैयारी की है। एसडीपीओ राज किशोर कुमार ने बताया कि सभी पुलिसकर्मियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है और ड्रोन से भी भीड़ को नियंत्रित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कटोरिया से दर्दमारा बॉर्डर तक मुख्य मार्ग पर जाम न लगे इसके लिए सड़क को वन-वे किया जाएगा। साथ ही पच्चीस मोटरसाइकिल दस्ता तैनात किया गया है, जो लगातार गश्ती कर भीड़ व यातायात पर नजर रखेगा।
अधिक भीड़ होने पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जगह-जगह पार्किंग स्थल बनाए गए हैं, जहां वाहनों को व्यवस्थित तरीके से पार्क किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।