शांत स्वभाव वाले ADM को अचानक आया गुस्सा, गंदगी देखकर लगाई कड़ी फटकार; पदाधिकारी भी घबरा गए
Banka News शांत स्वभाव के रहने वाले एडीएम माधव कुमार सिंह को मेला मैदान में हर तरफ गंदगी देखकर अचानक गुस्सा आ गया । एडीएम को गुस्से में देखकर पदाधिकारी भी घबरा गए । एडीएम ने कहा कि आम जनों के हित में कोई भी पदाधिकारी हो या जनप्रतिनिधि हो लापरवाही बरतने पर पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।

संवाद सहयोगी, बौंसी (बांका)। दैनिक जागरण में ‘मेला मैदान के पास अभी भी फैला है कचरा’ शीर्षक खबर प्रकाशित होने पर शुक्रवार को जिला प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया। शनिवार को एडीएम माधव कुमार सिंह स्थानीय प्रशासन के साथ मेला की पूर्व तैयारी का मैराथन निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मेला मैदान में हर तरफ गंदगी देखकर एडीएम ने नगर पंचायत के ईओ रविशंकर सिंह को कड़ी फटकार लगाई। कहा कि ऐसी कार्रवाई होगी जिसकी कल्पना नहीं कर सकते हैं। शांत स्वभाव के रहने वाले एडीएम को अचानक गुस्से में देखकर पदाधिकारी भी घबरा गए। मेला मैदान की दो दिनों के अंदर साफ सफाई करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा मेला मैदान में बन रहे नाल का भी निरीक्षण किया।
नाला निर्माण पूरा करने का निर्देश
नाला निर्माण तीन दिनों के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया गया है। वहीं, मंदार महोत्सव मंच के पीछे अतिक्रमण को भी तत्काल हटाने का निर्देश एडीएम ने सीओ को दिया। मुनीश्वर कृषि प्रदर्शनी में गुणवत्ता को लेकर दोबारा रंग रोगन करने को कहा है। कृषि प्रदर्शनी परिसर में शौचालय की साफ सफाई करने को कहा गया है।
आदेश के बाद भी नहीं की सफाई
मंगलवार को डीएम अंशुल कुमार ने मेला मैदान का निरीक्षण करने के बाद साफ सफाई का निर्देश दिया गया था। तीन दिनों के बीत जाने के बाद भी सफाई एजेंसी द्वारा किसी भी प्रकार की साफ सफाई नहीं करने से हर तरफ गंदगी फैला हुआ था। डीलक्स शौचालय के बगल में कचरा डंप कर रखा गया है।
सभी बिंदुओं पर एडीएम द्वारा निरीक्षण करने के बाद ईओ पर भड़क उठे। कहा कि आम जनों के हित में कोई भी पदाधिकारी हो या जनप्रतिनिधि हो लापरवाही बरतने पर पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एडीएम ने बताया कि मंदार महोत्सव के दौरान सभी खेल प्रतियोगिता पहली बार सीएनडी हाई स्कूल खेल मैदान में किया जाएगा।
इसके लिए खेल मैदान के गड्ढे को भरने का निर्देश दिया गया। जिला खेल पदाधिकारी बबन कुमार को विभिन्न खेलों के लिए जगह चिन्हित करने के लिए कहा गया है। दूसरी तरफ मंदार में पापहरणी घाट की रंगाई पुताई जल्द करने को कहा। पर्वत की सीढ़ियां की रंगाई भी जल्द ही शुरू की जाएगी।
पर्यटन विभाग के अतिथि गृह को रंग रोगन पर्यटन से कराई जाएगी। पेड़ पौधे की रंगाई नगर पंचायत से होगी। डीलक्स शौचालय के सामने सूखे पेड़ को हटाने के बाद चबूतरा की सुंदरीकरण नगर पंचायत करेगी। महाराणा चौक स्थित सामुदायिक भवन में टाइल्स लगाकर दिव्य मंदार यात्री शेड का नाम रखा जाएगा। इस मौके पर बीडीओ अमित कुमार,सीओ विजय कुमार गुप्ता मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।