बच्चों को अनोखी शैली से पढ़ाने वाली Bihar VIRAL Teacher खुशबू फिर चर्चा में... Amitabh Bachchan, Anand Mahindra ने की थी भर-भर कर तारीफ
Bihar VIRAL Teacher Khusboo नवाचार शिक्षण पद्धति वाली बिहार की वायरल शिक्षिका खुशूबू एक बार फिर से चर्चा में है। कटोरिया प्रखंड के कठौन विद्यालय में पदस्थापित रही खुशबू कुमारी ने ‘चहक’ कार्यक्रम के तहत बच्चों को पढ़ाने की अपनी अनोखी शैली से पहचान बनाई है। उनका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद उद्योगपति आनंद महिंद्रा और अभिनेता अमिताभ बच्चन ने साझा कर सराहा था।

सोंटी सोनम, बांका। Bihar VIRAL Teacher Khusboo नवाचारी शिक्षण पद्धति से देशभर में सराहना बटोर चुकी बिदायडीह की शिक्षिका खुशबू कुमारी इस बार अपनी पढ़ाने की शैली को लेकर नहीं, बल्कि बच्चों की सुरक्षा को लेकर उठाए गए साहसिक कदम के कारण चर्चा में हैं। उर्दू प्राथमिक विद्यालय बिदायडीह में पदस्थापित खुशबू कुमारी ने ओढ़नी नदी पर बनी जर्जर पुलिया की तस्वीरें इंटरनेड मीडिया पर साझा करते हुए प्रशासन से इसकी मरम्मत की गुहार लगाई।
पुलिया की हालत इतनी खराब है कि बच्चे रोज जान जोखिम में डालकर स्कूल आने-जाने को मजबूर हैं। शिक्षिका ने लिखा कि वे स्वयं चार महीने के शिशु को लेकर इसी रास्ते से प्रतिदिन स्कूल जाती हैं। खुशबू ने इस समस्या को केवल पोस्ट तक सीमित नहीं रखा, बल्कि बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ को भी इसकी जानकारी दी।
इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए डीएम नवदीप शुक्ला ने स्वयं संज्ञान लेते हुए प्रशासनिक टीम के साथ बिदायडीह पहुंचकर पुलिया का निरीक्षण किया और तत्काल डायवर्सन निर्माण का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।
शिक्षिका ने बताया कि एक शिक्षक की जिम्मेदारी केवल शिक्षण तक सीमित नहीं है, बल्कि बच्चों की सुरक्षा और उनका समुचित विकास भी उतना ही जरूरी है। उन्होंने बताया कि उनके विद्यालय में पढ़ाई कक्षा पांच तक होती है। इसके बाद बच्चे छठी कक्षा के लिए नगर क्षेत्र के स्कूलों में पढ़ने जाते हैं। जिनका मुख्य मार्ग यही जर्जर पुलिया है। बारिश के समय स्थिति और भयावह हो जाती है।
जानकारी हो कि कटोरिया प्रखंड के कठौन विद्यालय में पदस्थापित रही खुशबू कुमारी ने ‘चहक’ कार्यक्रम के तहत बच्चों को पढ़ाने की अपनी अनोखी शैली से राज्य स्तर पर पहचान बनाई थी। उनका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसे उद्योगपति आनंद महिंद्रा और अभिनेता अमिताभ बच्चन ने साझा कर सराहा था। इसके बाद शिक्षक दिवस पर पटना में उन्हें मुख्यमंत्री और शिक्षा विभाग द्वारा सम्मानित किया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।