Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Teacher News: दूसरे की टीईटी पर नौकरी करने वाले शिक्षक फंसे, बोर्ड ने फिर दिया अंतिम मौका

    Updated: Thu, 11 Apr 2024 03:13 PM (IST)

    Bihar Teacher News डीपीओ स्थापना राज कुमार राजू ने पटना से पत्र जारी होते ही सभी संबंधित बीईओ और प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया है कि वे संबंधित शिक्षक को निर्धारित तिथि को पटना भेजना सुनिश्चित करें। अगर वे विद्यालय नहीं आ रहे हैं या फिर किसी अवकाश में चले गए हैं तो इसकी सूचना भी विद्यालय को उपलब्ध करा दें।

    Hero Image
    दूसरे की टीईटी पर नौकरी करने वाले शिक्षक फंसे, बोर्ड ने फिर दिया अंतिम मौका

    जागरण संवाददाता, बांका। सक्षमता परीक्षा फॉर्म भरने में फंसे फर्जी टीईटी वाले बांका के 19 शिक्षकों पर प्रशासनिक शिकंजा कस गया है। ये सभी शिक्षक बुलावे के बाद भी खुद का सत्यापन कराने पटना नहीं पहुंचे। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने बिहार के ऐसे 420 फर्जी शिक्षकों को अपना पक्ष रखने के लिए 15 अप्रैल तक नया सभागार पहुंचने का फिर एक मौका दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें बांका जिला के विभिन्न विद्यालयों में तैनात 19 शिक्षकों का नाम है। डीपीओ स्थापना राज कुमार राजू ने पटना से पत्र जारी होते ही सभी संबंधित बीईओ और प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया है कि वे संबंधित शिक्षक को निर्धारित तिथि को पटना भेजना सुनिश्चित करें। अगर वे विद्यालय नहीं आ रहे हैं या फिर किसी अवकाश में चले गए हैं तो इसकी सूचना भी विद्यालय को उपलब्ध करा दें।

    डीपीओ स्थापना कार्यालय ने इस संबंध में सभी विद्यालय प्रधान से फोन पर बात भी की। इस बातचीत का लब्बोलुआब यह रहा है कि सूची जारी होने के साथ ही सभी शिक्षक महीने भर से विद्यालय छोड़कर फरार हो गए हैं। कुछ ने विद्यालय प्रधान से चिकित्सा अवकाश स्वीकृत करा लिया है। कुछ दो-चार दिन तक आकस्मिक अवकाश और विशेषावकाश में रहे।

    इसके बाद अधिकांश बिना सूचना विद्यालय छोड़कर फरार हो गए हैं। फिलहाल बोर्ड से जारी सूची में सत्यापन के बाद असली शिक्षकों का नाम हट जाने से उन्होंने राहत की सांस ली है, लेकिन मंगलवार को जारी सूची में शामिल फर्जी शिक्षकों का सारा जोश ठंडा पड़ गया है। अधिकांश जिला छोड़कर अपना मोबाइल तक स्वीच आफ कर चुके हैं। वे विद्यालय के मोबाइल ग्रुप तक को छोड़ चुके हैं।

    फर्जी सूची में शामिल जिले के शिक्षक

    अजय कुमार-बुनियादी विद्यालय डांड़ा, बांकाअमित कुमार-यूएमएस पैदापुर,शंभुगंजकंचन कुमारी-एनपीएस वृंदावन,रजौनअविनाश कुमार- एनपीएस चंदननगर, बांकाचंदा कुमारी-पीएस महादेवपुर, रजौनदीपक कुमार-यूएमएस खजूरकोरामा, रजौनलीना कुमारी-पीएस दातीन, धोरैयामंजीत कुमार-यूएमएस दोमुहान, बांका मीनाक्षी कुमारी-एनपीएस घोषपुर रामटोला, शंभुगंजमुकेश कुमार सहनी-बुनियादी विद्यालय भतकुंडी, बांका नीलम कुमारी-एनपीएस कारीकादो, बांका नेहा कुमारी-एनपीएस मड़पा धोरैयानीतीश कुमार-एनपीएस उष्टीगोड़ा, बांका पायल सिंह-यूएमएस लकड़ीकोला, बांका पज्ञा पाठक-पीएस सिमराटांड, चांदनसुमन कुमारी-एनपीएस सहुआ, अमरपुर सिंपक कुमारी-एनपीएस बलुआ यादव टोला, अमरपुर स्वाती प्रिया-पीएस रीगा, बांका विनय कुमार दास-यूएमएस खैरा

    संदिग्ध फर्जी शिक्षक की सूची में नाम आने के बाद भी बांका के 19 शिक्षक अपना सत्यापन कराने पटना नहीं गए हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने मंगलवार को इसकी सूची जारी कर इसे 15 अप्रैल तक उपस्थित होने का अंतिम मौका दिया है। इसके लिए सभी प्रधानाध्यापक और बीईओ को निर्देशित कर दिया गया है। - राज कुमार राजू, डीपीओ, स्थापना

    ये भी पढ़ें- KK Pathak: भीषण गर्मी में भी स्कूल आएंगे पहली से आठवीं तक के सभी छात्र, शिक्षकों का इतने बजे स्कूल पहुंचना अनिवार्य

    ये भी पढ़ें- Bihar Teacher Salary Pension: विश्वविद्यालयों में 751.76 करोड़ जमा, फिर भी वेतन-पेंशन को तरस रहे शिक्षक

    comedy show banner
    comedy show banner