Bihar Teacher News: कहीं सोते तो कहीं मोबाइल पर रील देखते मिले गुरुजी, DPO ने लिया एक्शन
बांका में ई-शिक्षा कोष की ऑनलाइन उपस्थिति के बावजूद, कुछ शिक्षक विद्यालयों में बच्चों को पढ़ाने के बजाय मोबाइल पर रील देखते या सोते पाए गए। डीपीओ संजय कुमार यादव के निरीक्षण में 17 ऐसे शिक्षकों के मोबाइल जब्त किए गए, जो कक्षा के दौरान रील देख रहे थे या सो रहे थे। उन्हें लिखित जवाब देने के बाद मोबाइल लौटाए गए।
जागरण संवाददाता, बांका। ई-शिक्षा कोष की आनलाइन उपस्थिति ने गुरुजी को अधिकांश समय तक विद्यालयों में रहने को तो मजबूर कर दिया है। लेकिन, कुछ शिक्षक वहां रहने के बावजूद बच्चों को पढ़ाने को तैयार नहीं हैं। वे स्कूलों में बंधने के बाद मोबाइल पर रील देखकर या कहीं बेंच-डेस्क पर खर्राटा मारकर समय बीता रहे हैं।
डीपीओ स्थापना सह माध्यमिक शिक्षा संजय कुमार यादव के गुरुवार को बौंसी प्रखंड के सुदूरवर्ती विद्यालयों के निरीक्षण में इसका सच सामने आया है। वे करीब दर्जन भर प्राथमिक, मध्य और माध्यमिक विद्यालयों में पहुंचे।
इस दौरान निरीक्षण में मोबाइल पर रील देखने में मशगूल 17 शिक्षकों का मोबाइल जब्त कर उसे बांका लाया गया है। कई जगह शिक्षक बच्चों की पढ़ाई छोड़कर मोबाइल पर रील देखने में व्यस्त मिले। कुछ जगह शिक्षक कक्षा के समय ही कमरे में साेते मिले।
इसे गंभीरता से लेते हुए डीपीओ ने रील देखने और सोने वाले सभी 17 शिक्षकों को अपने कार्यालय बांका बुलाकर इसपर लिखित जवाब लिया। इस तरह की दुबारा की गलती नहीं होने की शर्त पर देर शाम इन शिक्षकों को मोबाइल वापस लौटाया गया।
निरीक्षण वाले विद्यालयों में गोकुला, सिकुचिलिया सहित कई विद्यालयों का नाम शामिल है। इस निरीक्षण के बाद डीपीओ स्थापना ने शिक्षकों के विद्यालय में कक्षा के दौरान मोबाइल रील देखने संबंधी आदेश जारी कर दिया है। साथ ही कक्षा के समय किसी शिक्षक को मोबाइल देखते पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
डीपीओ ने बताया कि विद्यालय अवधि में बच्चों की पढ़ाई छोड़कर शिक्षकों का मोबाइल पर रील देखना दुर्भाग्यपूर्ण है। कई विद्यालयों में कक्षा से अधिक शिक्षक होने पर ऐसा दृश्य अक्सर सामने आता है। वे कई बार मोबाइल जब्त करने की कार्रवाई कर चुके हैं। अब उन्हें चेतावनी से छोड़ा नहीं जाएगा, बल्कि ऐसे शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। प्रधानाध्यापक भी इसकी नियमित मॉनिटरिंग करेंगे। उनके विद्यालय में कोई शिक्षक कक्षा छोड़कर मोबाइल देखते नहीं मिले। उनका उपयोग बच्चों की कक्षा के लिए करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।