CM नीतीश के फैसले का असर, सिर्फ बांका में सैलरी बढ़ने पर सेविका-सहायिका को होगा 55 लाख से अधिक का लाभ
बांका में आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं के मानदेय में सरकार ने वृद्धि की है। सेविकाओं का मानदेय 7000 से बढ़ाकर 9000 रुपये और सहायिकाओं का 4000 से बढ़ाकर 4500 रुपये कर दिया गया है। इस फैसले से जिले की 2257 सेविकाओं और 2037 सहायिकाओं को लाभ मिलेगा। हालांकि कई सेविकाओं ने इस वृद्धि को महंगाई के दौर में नाकाफी बताया है और सरकार से पुनर्विचार करने की अपील की है।

सरकार खुद मानती है कि हमने गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए बेहतर काम किया है, फिर भी केवल 2,000 और 500 रुपये की बढ़ोतरी काफी कम है। - विद्या देवी, सचिव, आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ, कटोरिया प्रखंड
सरकार हमसे कई अतिरिक्त काम लेती है, लेकिन मेहनताना एक कुशल मजदूर से भी कम मिलता है। - पार्वती देवी, कोषाध्यक्ष, संघ, कटोरिया प्रखंड
महंगाई के इस दौर में 9,000 और 4,500 रुपये से गुज़ारा मुश्किल है। सरकार को निर्णय पर पुनर्विचार करना चाहिए। - सुधा कुमारी, संघ कोषाध्यक्ष
हम जल्द ही सरकार को मांग पत्र सौंपकर मानदेय बढ़ोतरी पर पुनः विचार की अपील करेंगे। - सावित्री सिन्हा, जिला अध्यक्ष, बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।