Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: नालंदा के 4 शातिरों का काला कारनामा... बांका का DEO बनकर शिक्षा विभाग में लगा दी सेंध

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 10:50 PM (IST)

    Bihar News HINDI बिहार का नालंदा साइबर अपराधियों का बड़ा गढ़ बन गया है। नालंदा के रहने वाले चार शातिरों को पुलिस ने ठगी के मामले में सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। ये बांका का फर्जी डीईओ बनकर शिक्षकों से ठगी कर रहे थे। अमरपुर के एक शिक्षक द्वारा केस करने के बाद मामला सामने आया।

    Hero Image
    Latest Bihar News: नालंदा के चार साइबर ठगों ने बांका का डीईओ बनकर शिक्षा विभाग में सेंध लगा दी।

    संवाद सूत्र, बांका। Latest Bihar News साइबर थाना की पुलिस ने चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। ये अपराधी खुद को बांका का जिला शिक्षा पदाधिकारी बताकर सरकारी मोबाइल नंबर और ई-शिक्षा कोष का दुरुपयोग कर रहे थे। इनका तरीका सरकारी अधिकारियों की पहचान का गलत इस्तेमाल कर मोबाइल सिम को अन्य व्यक्तियों के नाम पर पोर्ट करना था, जिससे ठगी की घटनाएं अंजाम दी जा रही थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब अमरपुर के मध्य विद्यालय लौसा के प्रधानाध्यापक संजीव कुमार तिवारी ने साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि डीईओ बनकर उनके सरकारी मोबाइल नंबर और ई-शिक्षा कोष का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा के निर्देश पर साइबर डीएसपी अनुपेश नारायण की अगुवाई में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

    इस टीम ने पटना, नवादा और नालंदा जिलों में छापेमारी की, जिसमें चार साइबर अपराधियों को कटोरिया, मसौठी, जीरो माइल और नवादा से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनके पास से पांच मोबाइल फोन और 10 विभिन्न कंपनियों के सिम कार्ड भी बरामद किए हैं।

    गिरफ्तार अपराधियों में नालंदा जिले के चिकसौरा थाना के फरासपुर निवासी सैनी कुमार, सूरज कुमार, अभिषेक कुमार और संतोष शामिल हैं। सभी ने ई-शिक्षा कोष एप और सरकारी नंबर का दुरुपयोग कर ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया। छापेमारी में साइबर डीएसपी अनुपेश नारायण के अलावा दरोगा ओमप्रकाश और अशोक कुमार भी शामिल थे।