Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीजा-साली की 'Love Story' पर पुलिस का पहरा, जब बड़ी बहन को पता चला तो हो गया 'खेला'

    Updated: Mon, 20 May 2024 03:27 PM (IST)

    सोतीचक के प्रह्लाद शर्मा की शादी दो वर्ष पहले अमरपुर थाना क्षेत्र के बुलबुल शर्मा की बड़ी पुत्री पूजा कुमारी से हुई। ससुराल आने जाने के क्रम में जीजा साली का प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया। साली भी जीजा की दीवानी हो गई। जब दोनों के प्रेम-प्रसंग की भनक पूजा को चली तो वो पति से नाराज चलने लगी। अब मामला थाने पहुंच गया है।

    Hero Image
    जीजा-साली की 'Love Story' पर पुलिस का पहरा, जब बड़ी बहन को पता चला तो हो गया 'खेला'

    संवाद सहयोगी, शंभुगंज (बांका)। सोतीचक गांव के प्रह्लाद शर्मा का अपनी साली पर दिल आ गया। साली भी जीजा पर फिदा हो गई और भागकर पंजाब पहुंच गई। जब बड़ी बहन को प्रेम कहानी की जानकारी हुई तो हंगामा खड़ा हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार को पंजाब से सभी लोग थाना पहुंचे। थाना परिसर में दिनभर हाई वोल्टेज ड्रामा चला। साली, जीजा से शादी करने की बात कर रही थी तो बड़ी बहन अपनी छोटी को सौतन बनाने का विरोध कर रही थी।

    क्या है पूरा मामला?

    दरअसल, सोतीचक के प्रह्लाद शर्मा की शादी दो वर्ष पहले अमरपुर थाना क्षेत्र के बुलबुल शर्मा की बड़ी पुत्री पूजा कुमारी से हुई। ससुराल आने जाने के क्रम में जीजा साली का प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया। साली भी जीजा की दीवानी हो गई।

    जब प्रेम-प्रसंग का पता चला तो...

    जब दोनों के प्रेम-प्रसंग की भनक पूजा को चली तो वो पति से नाराज चलने लगी। प्रह्लाद पंजाब में बढ़ई का काम करता था। इस कारण कुछ माह पूर्व पह्लाद पत्नी पूजा को लेकर पंजाब चला गया। इसके बावजूद जीजा साली की मोबाइल से बातचीत का सिलसिला जारी रहा।

    करीब एक सप्ताह पहले जीजा के बुलाने पर साली घर से भागकर पंजाब चली गई। साली ने स्पष्ट कहा कि जीजा के साथ ही जीवनभर रहेगी।

    वहीं, प्रह्लाद ने पूछने पर साली से प्रेम करने की बात बतायी। थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि मामला अमरपुर थाने का है। तफ्तीश जारी है।

    ये भी पढ़ें- Bihar Smart Meter Recharge: स्मार्ट मीटर में आई नई समस्या, माइनस बैलेंस पर भी रिचार्ज नहीं हो रहा

    ये भी पढ़ें- Bihar Politics: नीतीश कुमार के सामने बड़ी चुनौती, छठे और सातवें चरण में इन 6 सीटों को बचाने की 'जंग'