Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: बिहार में जीविका दीदियों को जल्द मिलेगा एक और नया काम, योजना बनाएगी सरकार

    वनवासी सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे मंत्री श्रवण कुमार ने तालाब व खेल मैदान का उद्धघाटन किया। इस दौरान उन्होंने जीविका दीदियों के लिए एक और बड़े का का एलान किया। मंत्री ने कहा कि योजना बनाकर जीविका समूह को बिजली मीटर की रीडिंग का काम दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने सीएम नीतीश कुमार के कार्यों की जमकर सराहना की।

    By Murari Prasad Singh Edited By: Divya Agnihotri Updated: Mon, 03 Mar 2025 08:49 AM (IST)
    Hero Image
    देवासी पंचायत पहुंचे ग्रामीण विकास ग्रामीण मंत्री श्रवण कुमार

    संवाद सूत्र, कटोरिया (बांका)। बिहार के ग्रामीण विकास ग्रामीण मंत्री श्रवण कुमार ने रविवार को कहा है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य का चहुंमुखी विकास हो रहा है। पिछड़े समुदाय को शिक्षित करने पर सरकार विशेष ध्यान दे रही है। नीतीश कुमार का मानना है कि जब तक ज्ञान नहीं बढ़ेगा, तब तक बिहार विकसित प्रदेश की श्रेणी में शामिल नहीं हो सकेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम ने की 15 हजार प्राथमिक विद्यालयों की स्थापना

    • इसके लिए सीएम नीतीश कुमार ने अपने पहले कार्यकाल में ही 15 हजार प्राथमिक विद्यालयों की स्थापना कराई है। इसके कारण मात्र एक प्रतिशत की आबादी शिक्षा से वंचित हैं।
    • सरकार द्वारा जितने में हाई स्कूल थे, उन्हें प्लस टू विद्यालय बना दिया गया है। 1,000 मध्य विद्यालयों को उच्च विद्यालय बनाया गया है।

    जीविका समूह को बिजली मीटर की रीडिंग का काम दिया जाएगा : श्रवण

    मंत्री ने कहा कि बिहार में कुल 10 लाख 63 हजार स्वयं सहायता समूह हैं, इनमें एक करोड़ 42 लाख परिवार शामिल हैं। योजना बनाकर जीविका समूह को बिजली मीटर की रीडिंग का काम दिया जाएगा।

    मंत्री देवासी पंचायत के हथगढ़ में आयोजित आदिवासी, वनवासी एवं मूलवासी सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। मंत्री ने आदिवासियों के उत्थान पर भी चर्चा की। कहा कि मत्स्य पालन के लिए जीविका को तालाब व मछलियां बेचने के लिए गाड़ियां दी जा रही हैं।

    बांका जिले में 12 हजार लोगों को मिला आवास

    इसके अलावा बांका जिले में एक लाख 12 हजार एवं कटोरिया प्रखंड में 12 हजार चार सौ से अधिक आवास पूर्ण हो चुके हैं। उन्होंने आवास योजना में धांधली करने पर नौकरी से बर्खास्त करने की चेतावनी दी। इस अवसर पर 14 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराकर उन्हें उपहार भी दिए गए।

    इसके पहले मंत्री ने 60 लाख की लागत दो चेकडैम, दो खेल मैदान, 11 तालाब, सीढ़ी घाट एवं एक करोड़ की लागत से अन्य योजनाओं का शिलान्यास किया। साथ ही मंत्री व जनप्रतिनिधियों द्वारा फलदार पौधे लगाए गए।

    फिर मुख्यमंत्री बनेंगे नीतीश : उमेश

    जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि राज्य में फिर नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनेंगे। बिहार में 225 सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों की जीत होगी।

    एनडीए का यह लक्ष्य है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2005 से न्याय के साथ विकास हुआ है।

    मुख्यमंत्री का उद्देश्य अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक समान रूप से विकास पहुंचाना है। इसको लेकर राज्य में जाति जनगणना कराई गई। आज भी राज्य में 500 से अधिक योजनाएं संचालित हैं। कार्यक्रम में सरकारी जमीन पर फलदार वृक्ष लगाने एवं सर्वे में आ रही परेशानी दूर करने की मांग को पूरा करवाने का आश्वासन दिया गया।

    सांसद गिरिधारी यादव ने कहा कि सीएम ने प्रगति यात्रा में कटोरिया में डिग्री कालेज व बांका में मेडिकल कॉलेज दिया है।

    हजारों एकड़ गैर-मजरूआ जमीन पर बसे लोगों को रिटर्न नहीं मिल रहा है। ऐसे लोगों को सर्वे में परेशानी हो रही है। उन्होंने सभी को आगामी विधानसभा में मजबूती से एनडीए की सरकार बनाने का प्रयास करने का आह्वान किया।

    कार्य्रकम को एमएलसी विजय कुमार सिंह, कटोरिया विधायक डॉ. निक्की हेंब्रम सहित अन्य ने संबोधित किया। जेडीयू सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव ओंकार यादव द्वारा सभी अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया गया।

    ये भी पढ़ें

    Bihar Budget 2025: आज खुलेगा बिहार सरकार के बजट का पिटारा, चुनावी साल में हो सकते हैं ये बड़े एलान

    Bihar News: घटिया क्वालिटी के सामान से सरकारी भवन का निर्माण करने वाले सावधान, हो सकता है एक्शन