Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Teacher News: बांका में गर्मी छुट्टी के बाद 2961 टीचरों का होगा ट्रांसफर, शिक्षा विभाग से जारी हुई लिस्ट!

    Updated: Mon, 09 Jun 2025 11:46 AM (IST)

    बांका में वर्षों बाद पहली से 12वीं तक के शिक्षकों का बड़ी संख्या में स्थानांतरण होगा। इसके लिए शिक्षकों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। गर्मी छुट्टी के बाद स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू हो गई है जिसके लिए राज्य से 2961 शिक्षकों का डाटा मिला है। 11 सौ शिक्षकों का स्थानांतरण पूरा हो चुका है। अगले तीन दिनों में यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, बांका। वर्षों बाद बांका में बड़ी संख्या में पहली से लेकर 12वीं कक्षा तक के शिक्षकों का स्थानांतरण होगा। इसके लिए पिछले दिसंबर में ही शिक्षकों ने ऑनलाइन आवेदन किया था।

    विद्यालयों में गर्मी छुट़्टी शुरु होने के बाद स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। इसके लिए राज्य से जिला को 2961 शिक्षकों के स्थानांतरण का डाटा प्राप्त हुआ है।

    इसमें 588 शिक्षक दूसरे जिलों से स्थानांतरित होकर बांका आ रहे हैं। जिला को प्राप्त डाटा में शाम तक 11 सौ शिक्षकों का स्थानांतरण पूरा कर लिया गया है।

    राज्य मुख्यालय से मिले आदेश के मुताबिक अगले तीन दिनों में स्थानांतरण की सारी प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से पूरी कर ली जानी है। स्थानांतरण की पूरी प्रक्रिया गोपनीय है।

    ऑनलाइन डाटा में एक-एक शिक्षकों का नाम और पता की जगह केवल विषय के साथ केवल विकल्प भेजा जा रहा है।

    राज्य मुख्यालय से ही शिक्षक का नाम, पता, लिंग, जाति, धर्म सबकुछ गोपनीय रखकर उसके स्थानांतरण की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

    इसी विकल्प के आधार पर शिक्षकों को स्कूल आवंटित किया जा रहा है। पहले दिव्यांग, गंभीर बीमार, विधवा, परित्यकता, पति के पदस्थापन, महिला का स्थानांतरण किया जा रहा है।

    पहले विशिष्ट शिक्षक, फिर टीआरई-वन और फिर टीआरई-दो के शिक्षकों का स्थानांतरण हो रहा है। जानकार सूत्रों के मुताबिक बांका में स्थानांतरण चाहने वाले शिक्षकों की सबसे अधिक डिमांड देवघर, दुमका और गोड्डा सीमा से लगे पंचायत हैं।

    इसके लिए चांदन, बौंसी, बाराहाट और धोरैया प्रखंड के सीमावर्ती पंचायतों में पोस्टिंग की खूब डिमांड है। इन प्रखंड में रिक्त सीट पहले ही भर गया है। इस कारण सबको मनपसंद पंचायत मिलना मुश्किल होगा।

    सौ से अधिक शिक्षकों ने आवेदन रद किया

    शिक्षा विभाग ने पिछले तीन दिनों से स्थानांतरण का आवेदन कर अब स्थानांतरण नहीं चाहने वालों को अपना आनलाइन आवेदन वापस लेने का अवसर दिया था।

    पिछले तीन दिनों में राज्य भर में 10 हजार से अधिक शिक्षक अपना आवेदन वापस ले चुके हैं। इसमें बांका के भी सौ से अधिक शिक्षक अपना आवेदन वापस ले चुके हैं।

    इसकी संख्या अभी और बढ़ सकती है। इस प्रकार अंतिम रूप से जिला में स्थानांतरित शिक्षकों की संख्या 28 सौ तक रह सकती है।

    राज्य मुख्यालय से जिला को स्थानांतरण के लिए 2961 शिक्षकों का डाटा प्राप्त हुआ है। स्थानांतरण के लिए चार सदस्यीय टीम बनाकर इस पर दिनरात काम कराया जा रहा है। रविवार शाम तक 11 सौ से अधिक शिक्षकों के स्थानांतरण की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। बचे काम को भी तीन से चार दिनों में पूरा कर लिया जाएगा। शहरी विद्यालयों में शिक्षकों की कमी गर्मी छुट्टी के बाद दूर हो जाएगी। - कुंदन कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें