Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar DElEd exam 2025: डीएलएड परीक्षा को लेकर जारी हुई नई गाइडलाइन, सेंटर पर जाने से पहले ध्यान से पढ़ लें छात्र

    Updated: Mon, 16 Jun 2025 09:10 AM (IST)

    बांका में आज से डीएलएड की वार्षिक परीक्षा दो केंद्रों पर शुरू हो रही है। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को सुबह 9 बजे तक प्रवेश मिलेगा जिसके बाद प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। जूता-मोजा पहनकर आने वाले परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं मिलेगा केवल हवाई चप्पल पहनने वाले ही प्रवेश पा सकेंगे। परीक्षा को कदाचारमुक्त कराने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

    Hero Image
    डीएलएड परीक्षा में जूता-मौजा पर नहीं मिलेगा प्रवेश

    जागरण संवाददाता, बांका। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान की डीएलएड की वार्षिक परीक्षा सोमवार से दो केंद्रों पर शुरु हो रही है।

    परीक्षा केंद्र आरएमके इंटर स्कूल और सार्वजनिक इंटर स्कूल सर्वोदयनगर में बनाया गया है। दोनों केंद्र पर सात सौ से अधिक परीक्षार्थी इसमें शामिल होंगे।

    इसके लिए सभी केंद्रों पर रविवार को वीक्षकों का योगदान पूरा कर उन्हें परीक्षा की जानकारी दी गई। केंद्राधीक्षकों ने अपने कार्यालय कर्मियों के साथ रविवार को इसकी तैयारी पूरी की।

    पहली पाली की परीक्षा सुबह साढ़े नौ बजे से होगी। लेकिन केंद्र में परीक्षार्थी का प्रवेश सुबह नौ बजे ही बंद कर दिया जाएगा। प्रवेश से पहले परीक्षार्थी सघन जांच होगी।

    केवल हवाई चप्पल पहनकर आने पर भी परीक्षार्थी को प्रवेश मिलेगा

    जूता-मौज पहनकर आने वाले परीक्षार्थी को भी केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। केवल हवाई चप्पल पहनकर आने पर भी परीक्षार्थी को प्रवेश मिलेगा।

    इसी तरह द्वितीय पाली की परीक्षा में भी डेढ़ बजे से परीक्षार्थी का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। आरएमके स्कूल के केंद्राधीक्षक डॉ. राकेश रंजन ने बताया कि परीक्षा की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है।

    ग्रीष्मावकाश को देखते हुए पर्याप्त संख्या में वीक्षकों को लगाया गया है। कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा का आयोजन होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें