Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar: बिहार के बांका में अंधाधुंध फायरिंग कर स्वर्ण व्यवसायी की हत्या... छाती और पेट में मारीं 4 गोलियां, तीन बाइक पर पहुंचे 6 नकाबपोश बदमाश

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 10:36 PM (IST)

    Bihar News बांका के बौंसी में लूट का विरोध करने पर स्वर्ण व्यवसायी की हत्या कर दी गई। तीन बाइकों पर सवार छह नकाबपोश अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर भरे बाजार में दहशत फैला दी। स्वर्ण व्यवसायी की भागलपुर में उपचार के क्रम में मौत हो गई। डीएसपी ने छापेमारी के लिए टीम बनाई है। सभी बदमाश वारदात को अंजाम देकर झारखंड की ओर भाग गए।

    Hero Image
    Bihar News: बिहार के बांका के बौंसी में लूट का विरोध करने पर स्वर्ण व्यवसायी की हत्या कर दी गई।

    संवाद सहयोगी, बौंसी (बांका)। Bihar News बेखौफ हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने पुलिस को धता बताते हुए शनिवार की शाम गांधी चौक स्थित शिव भुवानियां ज्वेलर्स पर ताबड़तोड़ हमला कर दुकान मालिक नवीन भूवानियां (41) को गोली मार दी। बदमाशों ने लूट का विरोध करने पर छाती और पेट में चार गोलियां मारी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान गंभीर रूप से जख्मी नवीन भुवानियां को स्वजन आनन-फानन इलाज के लिए स्थानीय रेफरल अस्पताल लेकर आए। यहां से डा. रंजन ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भागलपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। वहां उपचार के क्रम में उनकी मौत हो गई।

    घटना के बाद डीएसपी अर्चना कुमारी व थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने दुकान और आसपास के इलाके का निरीक्षण कर सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि तीन बाइकों पर सवार छह नकाबपोश बदमाश हथियारों से लैस होकर आए थे।

    चार अपराधी दुकान में घुसे और लूटपाट की कोशिश की। विरोध करने पर व्यवसायी को गोली मार दी और बदमाश गांधी चौक से मेला मैदान होते हुए झारखंड की ओर भाग निकले। घटना के बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गई। बड़ी संख्या में लोग रेफरल अस्पताल में जमा हो गए। स्थानीय लोग शहर की सुरक्षा-व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।

    नवीन भुवानियां आभूषण की दुकान के साथ ही शहर में शिव स्वीट्स रेस्टोरेंट भी चलाते थे। डीएसपी अर्चना कुमारी ने बताया कि मामले में विशेष टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है। पुलिस सभी बिंदुओं पर गंभीरता से जांच-पड़ताल कर रही है।