Banka News: मुंगेर और भागलपुर के लिए खुशखबरी... हनुमाना डैम में स्टोर होगा गंगाजल, बदल जाएगी किसानों की किस्मत
Banka News Today बांका जिले में बदुआ नदी पर बने हनुमाना डैम से फिर इलाके में हरियाली आएगी। इसके लिए जल संसाधन विभाग में कवायद शुरू कर दी है। डैम की जलधारण क्षमता को बढ़ाने के साथ-साथ इसमें गंगा नदी से पानी को लिफ्ट कर स्टोर करने के लिए भी पहल की जा रही है। जिससे सूखे की स्थिति में सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराया जा सकेगा।

संवाद सूत्र, बांका। Banka News: बांका जिले के किसानों के लिए अच्छी खबर है। बदुआ नदी पर बने हनुमाना डैम से फिर इलाके में हरियाली आएगी। इसके लिए जल संसाधन विभाग में कवायद शुरू कर दी है। डैम की जलधारण क्षमता को बढ़ाने के साथ-साथ इसमें गंगा नदी से पानी को लिफ्ट कर स्टोर करने के लिए भी पहल की जा रही है। जिससे सूखे की स्थिति में किसानों के खेतों तक सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराया जा सकेगा।
इससे बेलहर, शंभूगंज, फुल्लीडुमर के साथ साथ मुंगेर जिले के संग्रामपुर एवं तारापुर एवं भागलपुर के शाहकुंड और सुल्तानगंज प्रखंड तक के किसान लाभान्वित होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।