Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Banka News: मुंगेर और भागलपुर के लिए खुशखबरी... हनुमाना डैम में स्टोर होगा गंगाजल, बदल जाएगी किसानों की किस्मत

    Updated: Sun, 03 Mar 2024 05:14 PM (IST)

    Banka News Today बांका जिले में बदुआ नदी पर बने हनुमाना डैम से फिर इलाके में हरियाली आएगी। इसके लिए जल संसाधन विभाग में कवायद शुरू कर दी है। डैम की जलधारण क्षमता को बढ़ाने के साथ-साथ इसमें गंगा नदी से पानी को लिफ्ट कर स्टोर करने के लिए भी पहल की जा रही है। जिससे सूखे की स्थिति में सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराया जा सकेगा।

    Hero Image
    हनुमाना डैम में स्टोर होगा गंगाजल (जागरण)

     संवाद सूत्र, बांका। Banka News: बांका जिले के किसानों के लिए अच्छी खबर है। बदुआ नदी पर बने हनुमाना डैम से फिर इलाके में हरियाली आएगी। इसके लिए जल संसाधन विभाग में कवायद शुरू कर दी है। डैम की जलधारण क्षमता को बढ़ाने के साथ-साथ इसमें गंगा नदी से पानी को लिफ्ट कर स्टोर करने के लिए भी पहल की जा रही है। जिससे सूखे की स्थिति में किसानों के खेतों तक सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराया जा सकेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे बेलहर, शंभूगंज, फुल्लीडुमर के साथ साथ मुंगेर जिले के संग्रामपुर एवं तारापुर एवं भागलपुर के शाहकुंड और सुल्तानगंज प्रखंड तक के किसान लाभान्वित होंगे।

    हनुमाना डैम में गंगाजल के स्टोर करने की मांग पिछले कई सालों से की जा रही है। इस मुद्दे को सुल्तानगंज के जदयू विधायक प्रो ललितनारायण मंडल ने जब विधानसभा में उठाया तो जल संसाधन मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि इस पर सरकार काम कर रही है।

    उन्होंने बताया कि गंगा नदी से पानी को लिफ्ट कर हनुमाना डैम में स्टोर करने कि इस परियोजना पर कितना लागत आएगी और इससे लाभान्वित होने वाले क्षेत्र का आकलन किया जा रहा है। साथ ही पिछले 30 साल के दौरान हनुमाना डैम में जलधारण क्षमता क्या रही है, इसके डाटा का भी अध्ययन किया जा रहा है। दरअसल, 1962 में इस डैम का निर्माण कार्य पूरा हुआ था।

    इस दम से सिंचाई सुविधा मिलते ही इलाके में हरियाली आ गई थी। लेकिन समय के साथ-साथ कम बारिश और जलधारण क्षमता में कमी के कारण आखिरी छोड़ तक पानी नहीं पहुंचने लगा। महज साढ़े छह दशक में ही डैम में इतना मलबा भर गया कि अब डैम पानी संचय करने की अपनी क्षमता लगभग खो चुकी है। यह डैम तालाब के आकार में आ गया है। जिस कारण पूर्वी केनाल के साथ-साथ पश्चिमी केनाल भी सूख चुका है।

    यह भी पढ़ें

    Photos: तेजप्रताप यादव ने लूट ली महफिल..., तस्वीरें देख आप भी कहेंगे वाह भैया वाह; दिखी लालू की पुरानी झलक

    Tejashwi Yadav: खाना-पीना, दिग्गज भोजपुरी सिंगर... ये है तेजस्वी की महारैली की व्यवस्था, आरा से जाएंगे 50000 लोग