Deoghar Shravani Mela: एक महीने तक होगी कांवड़ियों की सेवा, इस जगह पर पहुंचते ही 'डाक बम' को मिलेगी राहत
बांका जिले के बौंसी में डाक बम सेवा के लिए निशुल्क शिविर का आयोजन किया गया। एसडीपीओ अर्चना कुमारी ने शिविर का उद्घाटन किया और इसे पुण्य का कार्य बताया। शिविर में भगवान शिव पार्वती की पूजा की गई और डाक बम यात्रियों को फल शर्बत पानी और चाय पिलाई गई। यह शिविर पिछले 32 वर्षों से लगातार आयोजित किया जा रहा है।

जागरण संवाददाता, बौंसी (बांका)। डाक बम की सेवा के लिए रविवार को मुख्य मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर नि:शुल्क सेवा शिविर की शुरुआत की गई। एसडीपीओ अर्चना कुमारी ने मुख्य महावीर चौक पर डाक बम सेवा समिति द्वारा फीता काटकर व नारियल फोड़कर उद्घाटन किया।
उन्होंने कहा कि डाक बम की सेवा करना पुण्य का काम है। इस अवसर पर डाक बम सेवा समिति के अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, डॉ. ऋषिकेश सिन्हा, शिव कुमार साह, किशोर मंडल, पवन बिहारी सहित अन्य उपस्थित थे। पंडित नंदलाल झा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शिविर में स्थापित भगवान शिव पार्वती की प्रतिमा की पूजा व आरती की।
समिति ने देर रात तक डाक बम का स्वागत फल, शर्बत, पानी, चाय पिलाकर किया। शिविर का आयोजन पिछले 32 वर्षों से किया जा रहा है। शिविर में डाक बम की सेवा गर्म पानी, चाय, शर्बत, फल और पेड़ा परोसी गई। अद्वैत मिशन स्कूल के शिक्षक रामविलास यादव और चंदीश झा ने फीता काटकर शिविर का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर पूर्व छात्र कौशल बजाज, सौरभ सिंह, चंद्रशेखर झा, सोमशीष ज्योति, सत्यम सिन्हा, विश्वजीत, संदीप, शशि शेखर, शिवम आदि उपस्थित थे। देर रात तक डाक बम की सेवा की गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।