बिहार के इस जिले के प्राथमिक विद्यालयों को मिले 1003 हेडमास्टर, सुधरेगी शिक्षा व्यवस्था
बांका जिले के सरकारी विद्यालयों में पहली बार 1003 प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति की गई है। शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को मोबाइल पर विद्यालय आवंटन की सूचना दी। शिक्षकों ने ऑनलाइन माध्यम से प्रखंड का विकल्प दिया था। बीपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उनकी काउंसिलिंग हुई। प्रधानाध्यापकों की तैनाती से विद्यालय प्रबंधन में सुधार होगा।

जागरण संवाददाता, बांका। जिले के सभी सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों में सोमवार को पहली बार एक हजार प्रधानाध्यापकों का पदस्थापन किया गया है। शिक्षा विभाग ने सोमवार की दोपहर सभी शिक्षकों को मोबाइल मैसेज भेजकर विद्यालय आवंटित कर दिया है।
इससे पहले पिछले सप्ताह सभी सफल शिक्षकों से पदस्थापन के लिए प्रखंड का ऑनलाइन विकल्प देने को कहा गया था। इसी आधार पर पटना मुख्यालय ने मेधा सूची के अनुसार सभी प्रधानाध्यापकों को विद्यालय आवंटित कर दिया है। जिले में लगातार प्राथमिक विद्यालय बनते रहे, लेकिन वहां आज तक प्रधानाध्यापक का पद स्वीकृत नहीं हुआ।
पहली बार वहां प्रधानाध्यापक का पद स्वीकृत कर पूर्व से कार्यरत शिक्षकों को अनुभव के आधार पर बीपीएससी परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी गई। इस परीक्षा में जिले के छह सौ से अधिक प्राथमिक व मध्य विद्यालय के शिक्षक सफल हुए।
परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद डीआरसीसी में उनकी काउंसिलिंग कराई गई। काउंसिलिंग में सभी प्रमाण पत्र सही मिलने के बाद उन शिक्षकों ने ऑनलाइन माध्यम से तैनाती के लिए प्रखंड का विकल्प लिया। इसी आधार पर सोमवार को सभी शिक्षकों को विद्यालय आवंटित कर दिया गया है।
इसके पहले स्थापना काल से ही विद्यालय प्रभार में था। सभी प्रारंभिक विद्यालय स्थापना काल से ही प्रभार में चल रहे थे। कई स्कूलों में प्रभार लेने को लेकर अक्सर विवाद होता था। एक शिक्षक दूसरे शिक्षक की शिकायत अधिकारियों से भी करता था।
इस प्रभार के कारण अधिकारियों की परेशानी बढ़ जाती थी। अब स्कूल में प्रधानाध्यापक की तैनाती के बाद इस तरह की समस्या स्वतः ही दूर हो जाएगी। साथ ही स्कूल प्रबंधन भी पहले से बेहतर होगा। प्रधानाध्यापकों को मुख्यालय से स्कूल आवंटित होने की सूचना मिल गई है।
इससे संबंधित पत्र अभी जिले में नहीं पहुंचा है। इससे पहले हाई स्कूलों में हेडमास्टरों की तैनाती कर दी गई है। अगले सप्ताह सभी को स्कूल में कार्यभार ग्रहण करा दिया जाएगा। उन्हें नियुक्ति पत्र देने की तैयारी चल रही है। - देवनारायण पंडित, जिला शिक्षा पदाधिकारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।