Banka Teacher Viral Video: बच्चों को भा रहा बांका की टीचर का अनोखा अंदाज, गाकर दे रहीं 'मात्राओं' का ज्ञान
Bihar News बिहार के बांका जिले की एक शिक्षिका के वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे टीचर अपने स्टूडेंट्स को हिंदी की मात्राओं का ज्ञान गीत गाकर और नाचते हुए दे रही हैं। इसके अलावा टीचर अपने छात्र-छात्राओं को गुड टच और बैड टच के बारे में बता रही हैं।
संवाद सूत्र, बांका। Bihar News: बिहार के बाकां जिले के कटोरिया प्रखंड के कठौन मध्य विद्यालय में पढ़ाती हैं शिक्षिका खुशबू कुमारी। इनके के पढ़ना के तरीके की लोग इन दिनों खूब तारीफ कर रहे हैं।
दरअसल, इंटरनेट मीडिया पर इनके कई वीडियो प्रसारित हो रहे हैं। इनमें वह बच्चों को हिंदी की मात्राएं सिखा रही हैं। उनका ऐसे वीडियो तेजी से वायरल होने के साथ खूब लाइक और शेयर भी मिल रहे हैं।
क्या है वायरल वीडियो
वायरल वीडियो में खुशबू अपने हाथों से इशारे करते हुए छात्र-छात्राओं को हिंदी की मात्राएं सिखा रही हैं। इस वीडियो को उन्होंने खुद इंटरनेट मीडिया पर शेयर किया है।
इसमें उन्होंने लिखा है कि मात्राओं का ज्ञान बच्चों की समझ बढ़ाने में बहुत मदद करता है। इससे पहले बच्चों को गुड टच और बैड टच को लेकर जागरूक करते हुए भी खुशबू कुमारी का एक वीडियो वायरल हुआ था।
राधा नगर की रहने वाली हैं खुश्बू
दरअसल, पढ़ाने के अनोखे अंदाज को लेकर चर्चा में आईं खुशबू कुमारी मूल रूप से कटोरिया के राधा नगर की रहने वाली हैं। उनके पति मनीष कुमार आनंद भी शिक्षक हैं।
खुशबू बताती हैं कि पिछले सात-आठ सालों से वह बच्चों को पढ़ा रही हैं। वह शुरू से ही खेल-कूद और गीत-संगीत के माध्यम से बच्चों को पढ़ाती हैं।
बच्चे भी इस तरह आसानी से किसी चीज को सीख लेते हैं। वह क्लास में बच्चों की पढ़ाई का वीडियो अपने इंरनेट मीडिया हैंडल पर अपलोड करती हैं।
खुशबू का कहना है कि पहले वह इस तरह के फोटो और वीडियो को इंटनेट मीडिया पर अपलोड नहीं करती थीं, लेकिन प्रशिक्षण के बाद कुछ वीडियो को शेयर करना उन्होंने शुरू किया।
मात्रा का ज्ञान।
बच्चों की समझ बेहतर तरीके से विकसित हो इसके लिए हमें भी कभी-कभी बच्चा बनना पड़ता है और बच्चा बनकर बच्चों को पढ़ाना व सीखने-सिखाने की प्रक्रिया में मदद करना अत्यंत ही आनंद की अनुभूति देता है..😊☺️#Tchr_Khushboo #GovernmentSchool #Bihar pic.twitter.com/PxMsX2GAR0— Khushboo Anand 🇮🇳 (@Tchr_Khushboo) August 10, 2024
जरूरतमंद बच्चों की करती हैं मदद
मध्य विद्यालय कठौन की शिक्षिका खुशबू बताती हैं कि कई बार बच्चे स्कूल नहीं जाना चाहते हैं। ऐसे में अगर वह खेलकूद और गीत-संगीत के माध्यम से बच्चों को पढ़ाती हैं तो इससे बच्चे भी जुड़ जाते हैं।
उनके स्कूल में समय से सभी बच्चे आते हैं और समय से जाते हैं। बच्चों को साफ-सफाई के प्रति भी जागरूक किया जाता है। बता दें कि पिछले साल दो बार जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग की ओर से खुशबू को सम्मानित किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें
Bihar Teachers: बिहार के 6 टीचर इस साल बढ़ाएंगे बिहार का मान, राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए भेजा गया नाम